All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

इदीरीसीया (दर्जी) फेडेरेशन फेडरेशन के अध्यक्ष बने नसीम भारती

Share the post

रांची: इदीरीसीया (दर्जी) फेडेरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने मनोनयन-पत्र जारी कर मोहम्मद नसीम भारती, पिता-मोहम्मद मुबारक, पता-मुबारक हाउस बड़ी मस्जिद लेन हिंदपीढ़ी रांची झारखंड को इदरीसीया (दर्जी) फेडेरेशन झारखण्ड प्रदेश का अध्यक्ष मनोनित किया है।

मो नसीम भारती को झारखण्ड प्रदेश का अध्यक्ष मनोनित होने पर मो अय्युब इदरीसी, मो. बेलाल पप्पू, शाहनवाज अता, मो बशीर, लाल मोहम्मद, मो हुसैन उर्फ काले, राजू वास्सी, सफर आलम, मो आसिफ अता, मो सुल्तान रजा, समाजसेवी रैंबो, पत्रकार आदिल रशीद, इश्तियाक, आतिफ, फिरोज उर्फ रैंबो, लाडले खान, फ़ज़ल खान, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक लाल, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार विमल, झारखंड आंदोलनकारी इबादत अंसारी, आशिक जमाल, सलमान नसीम, समेत रांची के दर्जनों सामाजिक संगठन ने मुबारकबाद पेश किया है। नसीम भारती ने कहा कि सिलाई से जुड़े जो लोग है उनकी हक के लिए लड़ाई लड़ना, न्यूनतम मजदूरी, मजदूरी की स्थिति, आदि जितने भी कार्य है उस कार्य करना ही हमारी प्राथमिकता होगी।

Leave a Response