शहर क़ाज़ी बने मुफ्ती एस ताहिर हुसैन


रांची: बोकारो जिला को मिला एक नए शहर क़ाज़ी। हजरत मुफ्ती मौलाना एस ताहिर हुसैन को आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को शहर क़ाज़ी बनाया गया। यह निर्णय झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने काजी अधिनियम के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल के आदेश पर हुआ हैं। राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी किया है। जिसमें लिखा है कि काजी अधिनियम 1880 संख्या-12 की कंडिका-2 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखण्ड के राज्यपाल के आदेश से मुफ्ती मौलाना एस ताहिर हुसैन पिता स्वर्गीय एस एम जियाउद्दीन मकान संख्या-110/ए, मिल्लतनगर, डाकखाना मखदूमपुर, थाना-बालीडीह, जिला-बोकारो, झारखण्ड को बोकारो जिलान्तर्गत भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच विवाह अनुष्ठानित करने तथा प्रमाण-पत्र देने हेतु काजी की अनुज्ञप्ति देते हैं एवं उन्हें विवाह निबंधक घोषित करते हैं। ज्ञात हो कि मुफ्ती एस ताहिर हुसैन 2010 से मस्जिद अरकम मिल्लत नगर मखदूमपुर जिला बोकारो के इमाम व खतीब हैं। जामिया अरबिया तज्वीदुल कुरआन इन्हें के निगरानी में चल रहा है। मुफ्ती एस ताहिर हुसैन दीनी तालीम के साथ मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल किया और शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बनाया। शहर काज़ी का लेटर आने के बाद मुफ्ती एस ताहिर हुसैन ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजूल हसन अंसारी से उनके आवास पर जाकर फूलो का गुलदस्ता और मिठाई देकर मंत्री जी का शुक्रिया अदा किया।

मंत्री जी ने कहा कि बोकारो जिला में शहर काज़ी की जरूरत को देखते हुए आपको शहर काज़ी बनाया गया है। मोबाइल 7549295314 है। इनको शहर क़ाज़ी बनाए जाने पर रांची, बोकारो के उलेमा में खुशी है। मुबारकबाद देने वालो में रांची शहर के शहर काज़ी व मदरसा हुसैनिया के शिक्षक मुफ्ती मोहम्मद क़मर आलम क़ासमी, कारी खुर्शीद, जमीयत उलेमा झारखंड के कोषाध्यक्ष शाह उमैर, जामिया उस्मान बिन अफ्फान के निदेशक मौलाना इलियास मजाहिरी, इकरा मस्जिद रांची के इमाम कारी एहसान, मस्जिद अरकम के अध्यक्ष कमरुज्जमा, सचिव शमश आज़म, नियाज़ उद्दीन, मुफ्ती ताहिर हुसैन के सभी भाई, घर खानदान वाले, जमीयतुल एराकीन के महासचिव सैफुल हक, पत्रकार आदिल रशीद, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकील उर रहमान, मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के महासचिव सैयद नेहाल अहमद, आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी, इकरा मस्जिद कमिटी के सरवर खान, मो फहीम, समेत कई लोगों ने मुबारकबाद पेश की।
