औल इंडिया यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव श्री अयूब अली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस की दो दिवसीय गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों के वोटरों से संवाद के बाद यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मुफ्ती सईद श्रीमती कल्पना सोरेन को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में विधानसभा क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, अंजुमन के पदाधिकारियों एवं युवाओं के साथ हुई बैठक में मुफ्ती सहाब के प्रति जुड़ाव और उनके द्वारा विगत दो दशको मे किए गए समाज सेवा ख़ास कर कोरोना काल में घर घर पहुंच कर पहुंचाई गई मदद आज तक क्षेत्र के जनता के दिलों में ताजा है। युवाओं ने खुल कर कहा कि मुफ्ती सईद हमारे क्षेत्र के हैं और हम उन तक किसी भी समय अपनी जरूरतों को लेकर जा सकते हैं, मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों ने यह बताया कि यह सीट हमेशा से अकलियतों के मुद्दो का प्रतिनिधित्व करती आयी है और विधानसभा में अकलियतों का चेहरा रही है।
मीडिया के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए अयूब अली ने कहा कि गांडेय विधानसभा की सीट अकलियतों से छिन कर झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन के दलों ने अकलियत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के विरुद्ध कार्य किया है, आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस यह सुनिश्चित करेगी कि विधानसभा में अकलियतों का प्रतिनिधित्व आबादी के अनुपात में होगा।
You Might Also Like
अच्छी सड़कों से मांडर के विकास को मिलेगी गति, बढ़ेंगे सभी लोग : शिल्पी नेहा तिर्की
बेड़ो और मांडर प्रखण्ड में अनेक पथ निर्माण योजनाओं का शिलान्यास रांची 11 अक्टूबर. मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की...
झारखंड पुलिस एसोसिएशन बोकारो शाखा ने किया स्वागत
रांची 11 अक्टूबर 2024 झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के नशा मुक्त जागरूकता अभियान के लिए धनबाद जाने के क्रम में...
तहरीक मकातीबे फ़िक्र 3और 10 नवंबर को तालीमी इनामी मुकाबला आयोजित करेगी
मुकाबले में 55 मकतब के बच्चे होंगे शामिल ओरमांझी(मोहसीनआलम):तहरीक मकातीबे फ़िक्र रांची झारखण्ड के द्वारा मुस्लिम छात्र-छात्राओं के अंदर शिक्षा...
संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने आपात बैठक बुलाकर अपनी लंबित मांग पूरी करने के लिए सरकार से लगाई गुहार
छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश के तर्ज पर झारखंड में भी शिक्षकों सहित राज्यकर्मियों की सेवानिवृति उम्र 62 वर्ष करने की मांग...