Saturday, October 12, 2024
Jharkhand News

‘गांडेय विधानसभा उप चुनाव में मुफ्ती मोहम्मद सईद की जीत निश्चित ‘ : अयूब अली

औल इंडिया यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव श्री अयूब अली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश यूथ मोमिन कॉन्फ्रेंस की दो दिवसीय गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों के वोटरों से संवाद के बाद यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मुफ्ती सईद श्रीमती कल्पना सोरेन को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में विधानसभा क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, अंजुमन के पदाधिकारियों एवं युवाओं के साथ हुई बैठक में मुफ्ती सहाब के प्रति जुड़ाव और उनके द्वारा विगत दो दशको मे किए गए समाज सेवा ख़ास कर कोरोना काल में घर घर पहुंच कर पहुंचाई गई मदद आज तक क्षेत्र के जनता के दिलों में ताजा है। युवाओं ने खुल कर कहा कि मुफ्ती सईद हमारे क्षेत्र के हैं और हम उन तक किसी भी समय अपनी जरूरतों को लेकर जा सकते हैं, मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों ने यह बताया कि यह सीट हमेशा से अकलियतों के मुद्दो का प्रतिनिधित्व करती आयी है और विधानसभा में अकलियतों का चेहरा रही है।
मीडिया के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए अयूब अली ने कहा कि गांडेय विधानसभा की सीट अकलियतों से छिन कर झारखंड मुक्ति मोर्चा और गठबंधन के दलों ने अकलियत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के विरुद्ध कार्य किया है, आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस यह सुनिश्चित करेगी कि विधानसभा में अकलियतों का प्रतिनिधित्व आबादी के अनुपात में होगा।

Leave a Response