मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी के पिता शमशुद्दीन अंसारी चामा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक
रांची: मुस्लिम मजलिस उलेमा झारखंड के अध्यक्ष सह पथलकुदवा मस्जिद के खतीब हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी के पिता शमशुद्दीन अंसारी(80) का निधन हो गया। (इन्ना लीलाहे व इन्ना इलैहे राजीओंन)।