कूटे पंचायत सचिवालय भवन के शिलान्यास में सांसद सजंय सेठ को नही किया गया आमंत्रित
ओरमांझी- कूटे में बनने वाले नया पंचायत भवन के शिलान्यास के बाद ग्रामीण शिलापट्ट पर भवन निर्माण के राशि अंकित नही होने पर हो हो हंगामा करने लगे।जिसे बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर शांत कराया गया।इस के अलावा सांसद सजंय सेठ को शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया गया। भले ही झारखंड बनने के 24 साल बाद कूटे वासियों को पंचायत सचिवाल भवन का शौगत मिला है। यह सचिवालय भवन लगभग 98 लाख रुपये की लागत से बनेगा। इस नए सचिवालय भवन का शिलान्यास बुधवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नारियल फोड़ व फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि यह पंचायत सचिवालय मॉडल पंचायत सचिवालय के रूप में विकसित किया जाएगा जहां पर सभी तरह की सुविधा ग्रामीणों को मिलेगी।पंचायत सचिवालय निर्माण में गुणवत्ता में किसी तरह की कमी करने पर संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शीला पट पर शिलान्यास की लागत अंकित नहीं करने पर ठीकेदार से नाराज दिखे। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सरिता देवी मुखिया नाज़नीन परवीन विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा, हरिमोहन महतो, पंचायत समिति सदस्य अमीर हम्ज़ा अंसार , सुरेश प्रसाद साहू मुस्लिम फैजी, आबिद अंसारी,कल्लू खान, जुबैर अंसारी, सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।