All India NewsBihar NewsBlogfashionJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

चाँद नज़र आया, ईदुल अज़हा 07 जून दिन शनिवार को: दारूल क़ज़ा इमारत शरीया राँची

Share the post

दारूल क़ज़ा इमारत शरीया बिहार उडीशा व झारखंड राँची, के क़ाज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है कि ज़ीक़ादा 1446 हिजरी महीने की 29 तारीख और 28 मई 2025 दिन बुधवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने का चाँद राँची सहित देश के विभिन्न स्थानों में आम तौर पर नजर आया है । इस लिए 29 मई 2025 दिन गुरूवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की पहली तारीख़ है और 07 जून 2025 दिन शनिवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की दस तारीख़ यानी ईदुल अज़हा है। उन्हों ने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया बिहार उडीशा व झारखंड फुलवारी शरीफ पटना का है ।

Leave a Response