Wednesday, September 11, 2024
Jharkhand News

चाँद नजर नहीं आया, ईद 11 अप्रैल गुरूवार को: इमारत शरीया रांची

दारुल कजा इमारत शरीया रांची के काजी शरीअत मुफ्ती मुहम्मद अनवर कासमी ने एलान किया है की 29 रम्जानुल मुबारक 1445 हिजरी मुताबिक 09 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को रांची में ईद का चांद नजर नहीं आया और झारखंड सहित देश के किसी भी क्षेत्र से चांद नजर आने की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई इसलिए 10 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को रम्जानुल मुबारक महीने की तीस तारीख है। और 11 अप्रैल 2024 दिन गुरूवार को शव्वाल उल मुर्करम महीने की पहली तारीख यानी ईद उल फित्र का दिन है। उन्हों ने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया फुलवारी शरीफ पटना का है।

Leave a Response