All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

मोमिन कॉन्फ्रेंस ने झारखंड सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री जनाब डॉ इरफान अंसारी को जीत की बधाई दी,अल्पसंख्यकों की समस्याओं से अवगत कराया

Share the post

राँची: रांची जिला मोमीन कान्फ्रेस के अध्यक्ष शमीम अख्तर आज़ाद के नेतृत्व में कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने बुधवार के धुर्वा स्थित माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवासीय कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें प्रचण्ड जीत एवं राज्य में अबुवा सरकार बनाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस क्रम में कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों ने माननीय मंत्री को अल्पसंख्यकों से जुड़े समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री का ध्यान राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास की ओर आकर्षित करते हुए माँग की कि पिछले कार्यकाल में अल्पसंख्यकों से जुड़े विकास से संबंधित लंबित बोर्ड एवं निगमों का गठन करे। मदरसा बोर्ड ,उर्दू भाषा के विकास एवं बुनियादी तथा कल्याणकारी योजनाओं में मुस्लिम अल्पसंख्यकों को सरकार प्राथमिकता के तौर पर लागू करे।


मिलने वालों में प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता ज़फ़र इमाम,शाकिर इस्लाही, खुर्शीद अंसारी,अफरोज आलम , तारिक आलम, सफ़ीउल मजीद,अब्दुल अजीज, मुहदमद इरफान, शाहिद पप्पू ,मकबूल अंसारी,मोहित खान,हाशिम अंसारी, इम्तियाज अंसारी,सलीम अंसारी,आदि लोग शामिल थे।

Leave a Response