मोमिन कॉन्फ्रेंस ने शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव का शहादत दिवस मनाया
झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी अमर वीर शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का 168 वीं शहादत दिवस रांची रामगढ़ मार्ग पर स्थित शहीद स्थल , चुटूपालु घाटी, ओरमांझी में मनाया गया।
इस अवसर पर अमर शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
शहीद स्थल चुटूपालू घाटी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष आबिद अली अंसारी ने किया।
मौके पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली अंसारी ने कहा की अमर शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह की शहादत अतुल्य है। देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में अहम योगदान रहा है , अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले इन योद्धाओं को यहां बरगद के पेड़ पर लटका कर फांसी दी गई थी, इन वीर सपूतों के संघर्ष ,आदर्श, समर्पण और बलिदान को व्यर्थ ना जाने दे। झारखंड महापुरुषों, वीरो एवं शहीदों का राज्य है, इनके पदचिन्हों पर चलकर ही सशक्त राज्य का निर्माण किया जा सकता है। उनकी बलिदान और शौर्य हम सभी के लिए प्रेरणा है ।
इस अवसर पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के रांची जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद ने शहीदों के आश्रितों को उचित सम्मान एवं रोजगार देने, शहीदों के नाम मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज व शिक्षण संस्थाओं का नामकरण करने एवं शहीद स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग राज्य सरकार से किया। हजारीबाग जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष ने शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमराव सिंह की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की।
इस अवसर पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष आबिद अंसारी , सलीम अंसारी,अब्दुल सलाम,अयूब अली, शाहिद इकबाल, शाहबाज अहमद, कैफ अली अंसारी, औरंगजेब आलम, तौहीद आलम, एनामुल अंसारी, मकीन अहमद , मुजम्मिल अंसारी , अब्दुल कुदुस, अब्दुल इमाम , मिनाज अंसारी, इशरत अंसारी, अनवर अंसारी , सफीउल्लाह अंसारी, इनाम अंसारी, शमशाद अंसारी, अतहर हुसैन, अनीस अंसारी, रिजवान अली, मोहम्मद शोएब, सफा उल रहमान आदि ने संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे।