मोहम्मद अजहर आलम लोकहित अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव के पद से दिया इस्तीफा


मोहम्मद अजहर आलम ने कहा है कि मैं पार्टी के कार्यकलाप से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं, क्योंकि प्रधान महासचिव होने के नाते पार्टी एवं कार्यकर्ताओं साथ ही साथ हमारे साथ काम करने वाले विश्वसनीय नेताओं के पार्टी हित में दिए गए सलाह को भी दरकिनार कर अपने ढंग से पार्टी को चलाया गया, जिसके कारण कहीं ना कहीं पार्टी को लोकसभा एवं विधानसभा में बहुत अच्छा परिणाम नहीं आया, जिससे मन बहुत आहत एवं दुखी है लेकिन फिर भी हमारा प्रयास बेहतर करने का रहा और लगातार अपने शीर्ष नेतृत्ब को समय-समय पर अवगत कराते रहे पार्टी हित में क्योंकि पार्टी को खून पसीने से सीचने का काम पूरा झारखंड में किया, लेकिन उसमें भी निराशा ही हुआ जिसके कारण मैं बहुत दुखी और आहत हूं, जिसके कारण से मैं भारी मन से( प्रधान महासचिव लोकहित अधिकार पार्टी झारखंड ) पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं एवं साथ ही साथ पार्टी के प्राथमिक सदस्य से भी इस्तीफा दे रहा हूं!

