Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

मो कुस्सु की जोड़ी बनी राहत इंदौरी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के चैंपियन

 

          मार्निंग ग्रूप, रांची के तत्वावधान में जी एल चर्च कम्प्लेक्स में चल रहे तीसरा डॉ राहत इन्दौरी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2023 के फाइनल मुकाबले में मो कुस्सू,अपने जोड़ीदार हसन सैफी प्रिंस के साथ रोमांचक फाइनल मैच में और डॉ शेरान अली,और मुस्तकिम आलम की जोड़ी को हरा कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया,इस संघर्ष पूर्ण मैच में गत चैंपियन डॉक्टर शेरान अली की जोड़ी पर लगातार तीसरी बार चैंपियन बनने का दबाव था वही मो कुस्सू की जोड़ी बगैर किसी दबाव में नहीं थी और इसका फायदा उन्हे मिला पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में डॉक्टर शेरान अली ने वापसी की लेकिन अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मो कुस्सू ने तीसरे सेट को जीत कर खिताब अपने नाम किया,

डॉ राहत इन्दौरी मेमोरियल 
कप पर मो कुसु,प्रिन्स की जोड़ी ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया,इसके पहले आज के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जे पी गुप्ता विशिष्ट अतिथि विजय साहू हाजी साहेब अली मौलाना सैयद तहजीबुल हसन,हाजी समी आज़ाद को सरपरस्त हाजी हलीम उद्दीन अध्यक्ष अकील उर रहमान ने सभी खिलाड़ियों का परिचय करवाया ,इस मौके पर अध्यक्ष अकील उर रहमान ने कहा की आज के नौजवानों में दो तरह की नशा आम हो गया है जिसमे एक तो छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चे भी मोबाइल की लत में है और दूसरे नशे की शिकार हो रहे है ऐसे में मॉर्निंग ग्रुप इस तरह के आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेल की तरफ लाना अपना मकसद बना लिया है ,,इस टूर्नामेंट में

थर्ड रनरअप मिमशाद-अब्दुल खालिक नान्हू और चौथे न0 पर मीर-परवेज़ की जोड़ी रही।
बेस्ट डिसिप्लिन प्लेयर एवार्ड सुशांत देव को ,राइज़िंग स्टार मो इमरान, बेस्ट ऑडियंस अवार्ड सरफ़राज़ अहमद को  दिया गया।
आज के मैच के रेफ़री शमीम मुजीबी, मो कफील खान रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका अब्दुल मनान,अब्दुल खालिक नहनु निशात पप्पु, मो यनुस,नौशाद खान,हाफिज़  मो तौहीद, मो कैसर, मो नईम,नफीस अख्तर ,एजाज अहमद, हाजी  अफताब आलम, मो नवाब,नफीस उल आब्दीन, आदिल राशिद,सुहेल सईद,मो जमील,कैसर खान का रहा
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपरसत मो हलीमुद्दीन ने की, संचालन अध्यक्ष अकील उर रहमान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव एजाज आलम ने किया।
              नेहाल अहमद
            मीडिया प्रभारी

Leave a Response