All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

मंत्री हफ़ीज़ुल हसन ने किया हाजी हुसैन अंसारी कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

Share the post

दीन व दुनियावी दोनों तालीम हासिल करना जरूरी :हफीजुल हसन

जामिया अरबिया क़ासिमुल उलूम में वार्षिक महोत्सव का आयोजन

रांची : जिनकी आंख नहीं है जो दुनिया को देख नहीं सकते मौलाना मुशर्रफ वह दीनी शिक्षा को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।हम लोगों के पास आंखें हैं मगर फिर भी हम दीन का काम नहीं कर रहे हैं। उक्त बातें झारखंड सरकार के मंत्री हफ़ीज़ुल हसन अंसारी ने कही। वह बुधवार को जामिया अरबिया कासिमुल उलूम ब्यासी रांची में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं एक मुहीम छेड़ रहा हूं कि लोग अपने वलीमा के खर्च का 5% हिस्सा शिक्षा में लगाए। अब समय ऐसा है कि दीन और दुनिया दोनों तालीम को हासिल करना जरूरी है। जामिया अरबिया कासिमुल उलूम बेयासी में एक दिवसीय वार्षिक समारोह और हाजी हुसैन अंसारी के याद में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र सह पुस्तकालय का उद्घाटन मंत्री ने फीता काट कर किया। साथ ही 50 बेड का छात्रावास देने का वादा किया।

विशिष्ट अतिथि मौलाना नसीम अनवर नदवी डायरेक्टर फातिमा गर्ल्स एकेडमी ने कहा इस तरह के एदारो को जो शिक्षा पर काम कर रहा है उसे बढ़ाने की जरूरत है। जहां शिक्षा होगी वहां अंधकार नहीं होगा। मौके पर बोलते हुए मदरसा के संस्थापक मौलाना मुशर्रफ जमाल कासमी ने कहा कि मदरसा 21 सालों से दीनी और दुनियावी तालीम दे रहा है। उर्दू के साथ हिंदी, इंग्लिश, मैथ, साइंस, कंप्यूटर की पढ़ाई कराई जाती है। मौलाना असगर मिस्बाही ने कहा कि ऑल इंडिया दीनी तालीमी बोर्ड जमीयत उलेमा हिंद शिक्षा पर कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर भी बने इंजीनियर भी बने खूब पढ़े लेकिन दुनिया के साथ दिनी तालीम भी हासिल करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मुशर्रफ जमाल कासमी ने किया और संचालन मौलाना रिजवान दानिश ने किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इनाम से नवाजा गया। मंच पर रांची जिला जेएमएम अध्यक्ष मुश्ताक आलम, मो अर्शी, मोहम्मद परवेज आलम सचिव जमियतुल एराकीन देही हल्का छोटानागपुर, मौलाना नुरुल्लाह नदवी,

मो जावेद बयासी, मौलाना डॉक्टर शौकत, हाजी जहीर, मौलाना महताब साकिबी, मौलाना कासिम मजाहिरी, मौलाना दानिश, कारी इमरान, मौलाना रमजान, मौलाना अल्ताफ, मौलाना अरशद, मास्टर जमीरुद्दीन, नौजवान कमिटी बयासी के मौलाना गुलज़ार, ओबैदुल्लाह आलम, नईम आलम, मो इरशाद अंसारी, अफजल आलम, मो अशफाक, मो इरशाद, सद्दाम अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Response