All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

बीआईटी मेसरा ओपी थाना में रामनमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Share the post

धार्मिक भावना से उठकर काम करें तभी सामाजिक सद्भाव बना रहेगा:कुलदीप कुमार

ओरमांझी(मोहसीनआलम):बीआईटी मेसराओपी थाना परिसर में शनिवार की संध्या रामनवमी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता मेंआयोजित किया गया,जहाँ रामनवी का त्यौहार क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण माहौल में सरकार द्वारा दिये गये गाइडलाइन के अनुसार बनाने पर चर्चा की गई,बैठक में पहुंचे महावीर मंडल के सदस्यों द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा निकालने की जानकारी सभा के समक्ष रखा गया,सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि अपने पूर्वजों की परंपराओं को बरकरार रखते हुए सामाजिक एकता सद्भाव व भाईचारे के साथ जुलूस निकाला जाएगा,इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र शांतिप्रिय रहा है इसका सबूत सभी लोग इस त्यौहार में दें,वही महावीर मंडल के सदस्यों से अपील किया कि भड़काऊ गीत यात्रा के दौरान न बजाएँ,व्हाट्सएप ग्रुप पर गलत चीजें डालने वालों पर रोक लगाई जाये,कानून को अपने हाथ में ना ले,किसी तरह की अप्रिय घटना घटती है तो तुरंत उसकी जानकारी पुलिस को दें और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए,

वही मेसरा ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा की शोभायात्रा के दौरान किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन चौक चौराहों पर मुस्तैद रहेगी,घटनाओ से निपटने के लिये सभी जनप्रतिनिधि एंव सामाजिकअगवा गणों को अपने जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना होगा,रोड़ में जो अवरुद्ध समान पड़े है उसे हटा दें साथ की बिजली के तार जो झुके हुए हैं जुलूस से पहले हटा दे ताकि शोभा यात्रियों को परेशानी ना हो सके,वहीं प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने कहा पूर्वजों द्वारा जो आपसी भाईचारा बना है उसको बरकरार रखेंऔर समय से शोभायात्रा निकाले,सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करें,वहीं जिला परिषद सदस्य संजय कुमार महतो ने कहा दूसरे समाज का मान सम्मान करना हमारे पूर्वजों की परंपरा रही है जिसे बरकरार रखना,निश्चित तौर से हम लोग एक रहेंगे तो किसी तरह का विवाद उत्पन नहीं होगा,

वही झारखंड की मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा कि त्योहार शांति एवं सद्भाव के साथ बने यही सब की सोच है,एक दूसरे के त्यौहार हंसी-खुशी बनाने में दूसरे समुदाय के लोग सहयोग करें और एकता भाईचारा की परिचय दें,मौके पर मुख्य रूप से मनरखन महतो,राधा चरण सिंह,मुखिया साधो उरांव,सरपंच मदन महतो,मेसरा सदर अब्दुल अंसारी,पूर्व मुखिया गंगा करमाली सहित आनेको गणमान्य सदस्य एवं महावीर मंडल के लोग उपस्थित थे।

Leave a Response