Jharkhand News

मकतब के बच्चों का तकरीर,नात पाक केरत व इस्लामिक लिखित इनामी मुकाबला क़ो लेकर हुई बैठक

Share the post

कमेटी का हुआ गठन,जाकिर अध्यक्ष नईम सचिव मोहसीन को बनाया गया कोषाध्यक्ष

ओरमांझी(मोहसीनआलम):नेवरी गोलंबर चौक के हाजी कंपलेक्स में शुक्रवार क़ो कारी मोईन अंसारी कि अध्यक्षता में क्षेत्र के मुस्लिम बुद्धिजीयों कि एक अहम बैठक हुई,जिसमें मुस्लिम समुदाय में शिक्षा के स्तर क़ो बढ़ाने पर चर्चा करते हुए क्षेत्र भर के मकतब में पढ़ने वाले बच्चों का तकरीर,नात पाक,केरत व इस्लामीक लिखित परीक्षा कराने का विचार पारित किया गया,जिसके सफल आयोजन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से जाकिर अंसारी क़ो अध्यक्ष, हुमायूं उर्फ नईम अंसारी को सचिव व मोहसीन आलम आलम क़ो कोषाध्यक्ष बनाया गया,कमेटी को सुचारू रूप से चलने के लिए हाफिज अतहर इमाम,मौलाना गुलजार नदवी,कारी मोईन अंसारी,असफाक खान,रब्बानी अंसारी, मिन्हाज अंसारी,हैदर अंसारी,जावेद अंसारी,असफाक अहमद क़ो मेंबर के रूप में चयन किया गया,कमेटी ने फैसला लिया कि लगभग एक महीना के अंदर मकतब में पढ़ने वाले बच्चों का इस्लामीक प्रतियोगिता आयोजित करेगी,जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, वही कमेटी ने गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि एक मकतब से तकरीर नात पाक व केरत के लिए एक-एक बच्चे और इस्लामिक लिखित परीक्षा में तीन बच्चों क़ो शामिल होने की अनुमति रहेगी, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा,तभी वह परीक्षा में हिस्सा ले पाएंगे,रजिस्ट्रेशन फॉर्म बहुत जल्द क्षेत्र के मकतब में कमेटी के जिम्मेदार लेकर जायेंगे,जहाँ गांव स्तर के सदर सेक्रेटरी व जिम्मेदार से भी मुलाक़ात करेंगे।अगला बैठक में परीक्षा केंद्र चयन किया जायेगा।

Leave a Response