All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के सीविल एवीयेशन उप समिति की बैठक

Share the post

सीविल एवीयेशन उप समिति की बैठक

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के सीविल एवीयेशन उप समिति की बैठक आज चैंबर भवन में हुई। एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा से जुडे बिंदुओं के साथ ही कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी विमान सेवा की आवश्यकता पर चर्चा हुई। यह भी कहा गया कि एयरपोर्ट पर पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु 200 एकड भूमि एक्वायर की गई है जिसका उपयोग अब तक नहीं हो पा रहा है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी को इसके समुचित उपयोग पर विचार करना चाहिए। सीविल एवीयेशन उप समिति चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू ने कहा कि पार्किंग को लेकर आये दिन यात्रियों के साथ होनेवाली समस्या के निदान की पहल होनी चाहिए। पार्किंग शुल्क लेने के लिए भी उचित मापदंड तय हो और यह व्यवस्था ऑटोमेटेड हो।

यह भी बताया गया कि रांची एयरपोर्ट पर इनलैंड बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम चालू हो गया है, इससे यात्रियों का समय बच रहा है। पूर्व में एक्स रे की व्यवस्था से चेक-इन में अधिक समय लगता था। उप समिति चेयरमेन श्रवण राजगढिया ने कहा कि यात्री यह जरूर ध्यान रखें कि वे चेक-इन बैगेज में पावर बैंक या कोई भी बैटरी ऑपरेटेड वस्तु ना रखें अन्यथा चेक-इन के बाद अनावश्यक परेशानी हो सकती है। चर्चाओं के क्रम में यह भी कहा गया कि एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर यात्रियों को छोडने अथवा पिकअप करने आनेवाले लोगों के लिए सुविधा असंतोषजनक है। उनके लिए न बैठने की व्यवस्था है ना शौचालय की सुविधा है। एयरपोर्ट प्रबंधन को इस मामले में कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सुविधा बहाल करनी चाहिए।

चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने सभी एयरलाइंस ऑपरेटर से समन्वय बनाकर रांची से नई यात्री सेवाएं चालू करने की भी मांग की। यह कहा कि रांची से जयपुर, गोवा, रायपुर, गुवाहाटी, बागडोगरा के लिए सीधी विमान सेवा के लिए निरंतर यात्रियों के सुझाव हमें प्राप्त हो रहे हैं। सदस्यों के आ्रगह पर उन्होंने यह भी कहा कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी और नागर विमानन मंत्रालय से समन्वय बनाकर चैंबर द्वारा जमशेदपुर और बोकारो में एयरपोर्ट शुरू करने की दिशा में आवश्यक पहल करने का आग्रह किया जायेगा। महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने रांची से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा आरंभ करने की आवश्यकता बताई। उपाध्यक्ष राहुल साबू और ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से सभी एयरलाइंस कंपनियों से आग्रह किया कि वे हर समय एक उचित किराया मेंटेन करें तथा सीजनल बेतहासा वृद्धि से यात्रियों को राहत दें।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सीविल एवीयेशन उप समिति चेयरमेन दिनेश प्रसाद साहू, श्रवण राजगढिया (चिंटू), सदस्य कौशल मिततल, रमेश रामनाथन, दिलीप कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Response