Jharkhand News

पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक) से मिलकर पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों का ईद, सरहूल एवं इमरजेंसी अवकाश की समस्या उनके समक्ष रखा

Share the post

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह के आदेशानुसार पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक)महोदय से मिलकर पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों का ईद , सरहूल एवं इमरजेंसी अवकाश की समस्या उनके समक्ष रखा गया, साथ ही भेट के दौरान पुलिस उप-महानिरीक्षक महोदय द्रारा आश्वन दिए कि वैसे पदाधिकारी/कर्मियों को वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखेंगें और सभी को अवकाश मिल सके, वैसे पदाधिकारी जो अंयत्र जिले मे दिo-17/03/24 के बाद योगदान दिये और उनका सामंजन जल्द किया जाएगा और पुलिस उप-महानिरीक्षक(कार्मिक) सर को दि-08/04/24 को झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय मे दावत इफ्तार पार्टी में आने का आमंत्रण दिया गया । इस मौके पर मैं और प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद यादव मौजूद थे
मो0 महत्ताब आलम
महामंत्री
पुलिस एसोसिएशन
झारखण्ड, राँची!

Leave a Response