Tuesday, September 17, 2024
Jharkhand News

हाजी हाशिम अंसारी की मृतक माँ-बाप और भाई के लिए दावत ए इफ्तार पार्टी आयोजित

मुजफ्फर हुसैन ब्यूरो

राँची:- राँची जिला के मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल कर्मी हाजी हाशिम अंसारी निवासी ग्राम करमा, पोस्ट- इरबा की मृतक माँ मजीदन खातून, मृतक बाप हाजी महबूब और मृतक भाई हाफिज यासीन के ईसाल ए सवाब (कुरान खानी) के लिए शुक्रवार अलविदा जुमा दिन इरबा करमा टोली में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी के मौके पर बड़ी संख्या में करमा, इरबा, मेदांता हॉस्पिटल कर्मी बड़ी तादाद में हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया। आयोजन कर्ता हाजी हाशिम अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद रोजेदारों ने नमाज अदा कर देश और दुनिया में अमन की दुआ मांगी।

इफ्तार पार्टी में नौजवान युवक, बड़े-बुजर्ग व बच्चों ने शिरकत की और मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। रोजा इफ्तार करने के बाद मौलाना साबिर हुसैन ने मगरिब की नमाज अदा कराई और अपने क्षेत्र राज्य और देश में अमन चैन के लिए सभी मौजुद लोगो ने दुआएं मांगी। वही इफ्तार पार्टी का आयोजन कर्ता हाजी हाशिम अंसारी ने बताया कि मृतक माँ-बाप और मृतक भाई हाफिज यासीन के ईसाल ए सवाब (कुरान खानी) के लिए दावत ए इफ्तार पार्टी आयोजित किया गया।

Leave a Response