Jharkhand News

परहेपाट के मौलाना अब्दुस समद को मिली NEET में सफलता

Share the post

रातू / परहेपाट के अब्दुस समद ने नीट परीक्षा में 670 अंक के साथ आल इंडिया रैंकिंग में 14667 रैंक वहीँ जेनेरल कटेगरी में 6298 रैंक प्राप्त कर रातू सहित जिले का नाम रौशन किया है !
अब्दुस समद ने दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ से आलमियत करने के बाद हाई स्कूल की परीक्षा में 75 प्रतिशद अंक प्राप्त किया था वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में उसका रिजल्ट और भी सराहनीय रहा था, शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन करनाटक से 95 प्रतिशद अंक प्राप्त किया था !
परहेपाट गांव के इमाम हाफिज अशरफ अंसारी के छोटे पुत्र अब्दुस समद की इस उपलब्धि से परहेपाट के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं!

Leave a Response