मस्जिद ए हेरा इरबा की पहले मंजिला छत ढलाई हुआ मुक़म्मल


मरकजी अंजुमन कमेटी व ग्रामीणों ने जोश व जज्बे के साथ लिया हिस्सा
ओरमांझी(मोहसीनआलम): रमजान के पास मुकद्दस महीने में मदरसा मजहरुल उलूम इरबा में स्थित मस्जिद ए हेरा की पहले मंजिला छत ढलाई क़ा काम रविवार की रात ग्रामीणों के जोश जज्बे व उमंग के साथ मुक़म्मल हो गया। रमजान के पाक महीने में ढलाई के काम में दिन भर लोग भूखे प्यासे लगे रहे,सेहन के ऊपर बने लंबे चौड़े मस्जिद की ढलाई मरकजी अंजुमन कमेटी इरबा की देखरेख में चल रही थी। लोगों ने मस्जिद के छत की ढलाई के काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। ग्रामीणों को जब सवेरे मस्जिद ढलाई के लिए आवाज लगाई गई तो काफी संख्या में लोग मस्जिद के पास पँहुचे और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मालूम हो कि इरबा मस्जिद ए हेरा के सेहन को शहीद कर के मस्जिद बनाई जा रही है।मस्जिद की ढलाई में इरबा सेंट्रल कमेटी और नवजवान कमेटी मस्जिद हेरा के मोतावली इरबा के सदर इम्तियाजओहदार,सेक्रेट्री अरशद अंसारी नवजवान कमेटी के हुमायूं उर्फ नईम अंसारी,मोतवाली तफेजुल, रिजवान अंसारी हकीमअंसारी,हाजी मंसूर साहब इमरोज अंसारी,एडवोकेट शाहिद,अफसर इमाम,नौशाद,तोहीद आलम,शकील परवेज औरंगजेब आलम सहित तमीरी कमेटी के सभी मेंबर मौलाना इमाम राशिद समेउल्लाह साहब मुफ्ती वाशिउर्रहम नदवी व ग्रामीण मस्जिद की छत में शामिल थे।
