Ranchi Jharkhand

रातु के मदरसा जामिया हज्जन समीरन लिल बलात में शहीद शैख भिखारी और टिकैत उमराव कांफ्रेंस का आयोजन

Share the post

गरीबों के मसीहा कमरुल हक ने जरूरतमंद लोगों को 15 सौ कंबल व 5 सौ बच्चों को स्वेटर और जैकेट बांटे

शादी विवाह को आसान कर अपने बाल बच्चों को बेहतर तालीम दें:कमरुल हक

संवाददाता:मोहसीन आल

रातु/रांची:राजधानी रांची के रातु अलकमर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संचालित मदरसा जामिया हज्जन समीरन लिल बलात , जामिया नगर,फुटकल टोली, रातू रांची में शाहिद शेख भिखारी और उमराव टीकेत सिंह कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया। मौके पर बोलते हुए अलकमल एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमरुल हक रिजवी ने कहा कि यह कार्यक्रम पिछले 7 वर्षों से लगातार बनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम तहरीके बेदारी का है जो कार्यक्रम एदारा शरिया के द्वारा चलाए जा रहा है इस को आगे बढ़ते हुए किया जा रहा है। कमरुल हक रिजवी ने कहा कि यतीम और मजबूर लोगों के बीच ठंड के मौसम को देखते हुए 15 लोगों को कंबल और 5 सौ जरूरतमंद लोगों को स्वेटर और जैकेट का वितरण किया गया। इस मौके पर मदरसा के आलिमा को भी सम्मानित किया गया,वहीं मदरसा के आलिमा दरकशा तरन्नुम ने कहा कि इस्लाम में निकाह को आसान किया गया है, इसके लिए हर मां-बाप को चाहिए कि वह दहेज पर पूरी तरह रोक लगाए। बेटियों को बोझ ना समझे , दीनी तालीम से जोड़े साथ ही दुनिया की तालीम भी दे। वहीं उन्होंने कहा कि इस मदरसा में हिंदी, इंग्लिश, साइंस और कंप्यूटर और सभी तरह के आधुनिक पढ़ाई जाती है।यहां 250 बच्चियों अभी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है । इस मौके पर मदरसा के नाजीमें आला मौलाना साबिर हुसैन नदवी, आलिमा तस्लीमां खातून, यासमीन फातिमा , ग़ज़ला परवीन, जीनत फातिमा, रुकैया फातिमा, साकिबा फातिमा और मोहम्मद शाबान समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Response