आम आदमी पार्टी के कई प्रदेश औऱ ज़िला स्तरीय नेता आज़ाद समाज पार्टी में शामिल:
आज राँची के प्रेस क्लब में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) में आम।आदमी पार्टी के कई प्रदेश और जिला के नेता ने आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया, इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद के कुशल नेतृत्व को देखते हुए आज देश और प्रदेश में बड़े स्तर पर लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद जी नगीना लोकसभा से जीत कर लोकसभा पहुँचे हैं और वह लोकसभा में शोषित वंचित समाज की आवाज़ बन रहे हैं, युवा, महिलांए बड़ी तेजी से इनके विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं, झारखंड में भी पार्टी का जनाधार तेज़ी से बढ़ रहा है, क्योंकि आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता और नेतागण आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुसलमानो, ईसाई, किसान, और मज़दूर के लिए आवाज़ उठा रहे हैं, उन्हें हक़ और अधिकार दिलाने का काम कर रहे हैं
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता यास्मीन लाल ने आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता लेने पर कहा कि आम आदमी पार्टी अपने उद्देश्यों से भटक चुकी है और अब उनके लिए विचारधारा और उद्देश्य मेहत्वपूर्ण नहीं है, ना भ्रष्ट्राचार कोई मुद्दा है, केवल सत्ता और कुर्सी का महत्व बचा है, उन्होंने कहा कि सांसद चंद्रशेखर आज़ाद आज इस देश के शोषित वंचित समाज की उम्मीद है, उनकी बेबाकी और अपने उद्देश्यों और विचारधारा के प्रति उनकी निष्ठा और प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा की मेहनत और नेतृत्व करने की छमता ने मुझे आज इस पार्टी में शामिल होने की प्रेरणा दी है।
आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता यास्मीन लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज़ शहजाद, मधुपुर के विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल लतीफ अंसारी, डाॅ शाहरुख अहमद, इम्तियाज अहमद सद्दाम हुसैन ( प्रखंड अध्यक्ष मधुपुर), राँची महानगर अध्य्क्ष महरून निशा।
ऐ आई एम आई एम के मांडर विधानसभा के नेता किताबुल अंसारी, नसीम अंसारी।
जे बी के एस एस के नेता क़ैसर आलम, अज़ीम उद्दीन अंसारी, ज़िया अहमद।
कांके के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश रजक, तमार से झारखण्ड मुंडा महासभा के अध्यक्ष भोले नाथ सिंह मुंडा, आदिवासी महासभा के प्रदेश महासचिव एवं उपाध्यक्ष अजय सिंह चेरो,
कोडरमा के युवा नेता कृष्णा चौधरी, उमेश यादव, रवि पासवान,
राँची के ई रिक्शा अध्य्क्ष मुहम्मद अब्बास ने भी ज़िले टीम के साथ आज़ाद समाज पार्टी की सदयस्ता ग्रहण की।