ऊर्दू के समस्याओं को हल करने में मेरी पूरी कोशिश होगी : ममता देवी
अंजुमन फरोग ए उर्दू इंकलाब ला रही है : शहजादा अनवर
अंजुमन फरोग ए उर्दू रामगढ़ जिला इकाई के द्वारा
ऊर्दू भाषा के विकास के लिए जिला स्तरीय उर्दू ज्ञान प्रतियोगिता एवम उर्दू सुलेख प्रतियोगिता हेहल, अमवा टांड़ में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता इंजीनियर शाहनवाज खान और संचालन तसनीम फैजी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ शाहनवाज खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी और मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शहजादा अनवर उपस्थित थे।
मुख्य अथिति ममता देवी ने कहा कि ऊर्दू के समस्याओं को हल करने में मेरी पूरी कोशिश होगी। सरकार भी इस मामले में गंभीर है।
मुख्य वक्ता के तौर पर शहजादा अनवर ने कहा कि अंजुमन फरोग ए उर्दू इंकलाब ला रही है गांव गांवों जा रही है जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है जिसकी आज जरूरत। कार्यक्रम के अध्यक्ष इंजीनियर शाहनवाज खान ने कहा कि उर्दू के विकास का रास्ता खुलता ऐसे कार्यराम से। मुख्य आयोजक डॉ शाहनवाज खान ने सभी अतिथियों,अंजुमन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उर्दू ज्ञान प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में प्रथम शफकत जहां जूनियर ग्रुप में मनतशा परवीन तथा उर्दू सुलेख प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में प्रथम सफक फहीम तथा जूनियर ग्रुप में शारिका परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अनवर हुसैन, केंद्रीय अध्यक्ष अंजुमन फरोग ए उर्दू मोहम्मद इकबाल, सचिव ग़ालिब नश्तर, कोषाध्यक्ष दानिश अयाज, शगुफ्ता बनो, सरफराज आलम, फखरे आलम, अब्दुल रशीद, रईस खान, जियाउल हक, अब्बास अली, मोहम्मद इस्लाम , फरीद अंसारी, कमालुद्दीन मुखिया, ज़ाकिर मुखिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम को कामयाब बनाने में जिला प्रभारी तौफीक आलम, जिला समन्वयक मोहम्मद हातिम, मोहम्मद असलम, जलील अंसारी, ब्लॉक समन्वयक रियासत हुसैन, दिलदार अंसारी, आफताब आलम, मास्टर इमरान, मुजम्मिल, फारुक खान, गोला समन्वयक सोहेल अंसारी, रामगढ़ ब्लॉक समन्वयक इकबाल अहमद, दुलमी समन्वयक अकदस नदीम, चितरपुर समन्वयक , नुमान अंसारी, रफीकुल्ला, मुफ्ती तनवीर, विक्की खान, राजा खान, मौलाना रज़ा, अनवर हुसैन , सफ़क सानिया, उम्में सलमा आदि का नाम शामिल है।