ओरमांझी अंचल में लोक अदालत लगा,भू राजस्व संबंधित समस्या का हुआ निपटारा
लोक अदालत लगने से ग्रामीणों में उम्मीद जगी अंचल कार्यालय से निराश,लोगों में उत्सुकता दिखा,
आवेदन देने के लिए ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, ब्रजपात से मौत के परिजन को चार लाख रूपये मिला
ओरमांझी -ओरमांझी अंचल सभागार में मंगलवार को अंचल अधिकारी उज्जवल सोरेन के नेतृत्व में रांची उपायुक्त के आदेश पर भू- राजस्व सम्बंधित विशेष लोक अदालत लगाकर क्षेत्र के किसानों,जमीन रैयतों,व आम लोगों की भू राजस्व संबंधित समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास किया गया, इस दौरान अंचल अधिकारी उज्जवल सोरेन ने बताया की लोगों का दाखिल खारिज,ऑनलाइन खाता प्लॉट सुधार,वन पट्टा,जमीन नापी,सहित अनेकों समस्याओं का निपटारा किया गया, वही आवासीय,जाती, आय प्रमाण-पत्र का निष्पादन किया गया
,इसके आलावा ब्रजपात से पुछले दिनों मौत के आश्रितों परिवार वालों को मुआवजा राशि दिया गया,मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार,अंचल निरीक्षक अशोक बढ़ाईक, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुंडा,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विधायक प्रतिनिधि रशीद अंसारी,उप प्रमुख रिजवान अंसारी जिप सदस्य सरिता देवी राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मानकी राजेंद्र शाही,पूर्व मुखिया रामधन बेदिया,सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता,नरेश यादव सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची,पी एलवी की शिला तिग्गा, किरण कुमारी,व अंचल के राजस्व कर्मचारी एवं काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे l