Ranchi News

आओ हाथ मिलाये पर्यावरण को मिल कर बचाएं

Share the post

 

आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को आओ हाथ मिलाये पर्यावरण को मिल कर बचाये अभियान की शुरुआत खूंटी कर्रा बनगांव के संत अन्ना स्कूल से शुरू हुवी जिसका मकसद था पर्यावरण के तरफ आम जनता का ध्यान आकर्षित करना था आज पर्यावरण की प्रस्थिति बिगड़ती चली जा रही है पूरी दुनिया मे पर्याप्त असंतुलन तेज़ी से बढ़ रहा है ग्लोबल वार्मिंग की समस्या गंभीर होती चली जा रही है जिसके लिए पूरे विश्व को गंभीर होने की आवश्यकता है और समस्या का समाधान भी खुद को करना होगा क्योंकि समस्या हम मनुष्यों के द्वारा की गई है कार्यक्रम में 31 पौधों को लगाया गया , कार्यक्रम आओ हाथ मिलाये संस्था से अध्यक्ष डॉक्टर नाज़िश हसन ने कहा समाज मे जागरूकता तो है पर इसको लेकर जो गंभीरता की आवश्यकता है उसकी कमी है।

 वहीं स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सिसिलिया हेम्ब्रम , सिस्टर बेरोनिका कुजूर, सिस्टर निर्मला मिंज , सिस्टर रेशमा तिर्की ने कहा कि स्कूल के बच्चों में अगर पर्यावरण को लेकर  गंभीरता रहेगी तो  हरा भरा समाज का निर्माण होगा आओ हाथ मिलाये संस्था से अभिजीत सिंह, निधिका तुलस्यान, प्रार्थना फोगला, मानवी सिंह, आर्यन घोषाल, पार्थिव दासगुप्ता, प्रियंका सिंह उपस्थित थे सभी ने अपने हाथ से 2 – 3 पौधों को लगाया और समाज को ये जागरूकता फैलाने का प्रण लिया और कहा कि 500 पौधों को लगाया जाएगा।

Leave a Response