अंजुमन हॉल में कुल्लियातूल बनात का तालीमी मुजाहिरा और इनामी प्रतियोगीता का 25 को
रांची : कुल्लियातूल बनात परहेपाट रातु, रांची का तालीमी मुजाहिरा और इनामी प्रतियोगीता का आयोजन 25 फरवरी दिन रविवार को अंजुमन प्लाजा हॉल में सुबह 10 बजे से आयोजित होगा।
उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में मदरसा कुल्लियातूल बानात के निदेशक सह प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल्लाह नदवी, मौलाना शरीफ अहसन मजहरी और मौलाना रिज़वान ने संयुक्त रुप से कही। मौलाना ने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अबू बकर सिद्दीकी कृषि और खान सचिव , झारखंड सरकार ,मोहम्मद अर्शी कमांडेट हजारीबाग होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहनवाज अहमद खान रिटायर्ड डिप्टी लेबर कमिश्नर एवं पूर्व सचिव बिहार राज्य मदरसा एजुकेशन बोर्ड करेगें।
उन्होंने कहा कि मदरसा पूरे रांची और झारखंड में लड़कियों का अकेला सबसे बड़ा मदरसा है। जहां प्रतिवर्ष लगभग 800 बच्ची शिक्षा ग्रहण करते है। जहां दीनी शिक्षा के साथ साथ झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मैट्रिक देकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है। जिसमे 650 लड़कियां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। मदरसा कुल्ल्यातुल बानात की लड़कियां अपनी साल भर की पढ़ाई का मुजाहिरा करेंगे। यह एदारा 25 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। तालीमी मुजाहिरा और इनामी प्रतियोगिता में शहर के कई दानिश्वर और उलेमा शामिल होंगे।