खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने नौ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान चेक सौंपे
मुजफ्फर हुसैन, संवाददाता
राँची:- खिजरी विधायक राजेश कच्छप के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राहत कोष से खिजरी विधानसभा क्षेत्र के नौ लाभार्थियों को कुल 5,65,000 रुपये की राशि प्रदान की गई। यह राशि स्वास्थ्य संबंधी सहायता के लिए दी गई है। रविवार को विधायक के आवास लुपुंगटोली में आयोजित एक समारोह में विधायक राजेश कच्छप ने लाभार्थियों को चेक सौंपे। विधायक राजेश कच्छप ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार जनता के सुख और दुख में हमेशा उनके साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और वे इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
वितरण किए गए चेक की राशि और लाभार्थी:
– मनोरमा पाण्डेय (टाटीसिलवे): 50,000 रुपये
– मोहरी देवी (चिलदाग): 1,00,000 रुपये
– संजय कुमार सिंह (बुकबुका): 1,00,000 रुपये
– वीरेन्द्र कुमार धुर्वा (डोकाद): 50,000 रुपये
– निकोडिम भुटकुंवार (डोकाद): 50,000 रुपये
– श्रवण कुमार नायक (कुच्चू): 40,000 रुपये
– मिनी देवी (करमा): 75,000 रुपये
– रुत खलखो (टुटीहारा): 50,000 रुपये
- गुलशन कुमार धुर्वा: 50,000 रुपये
इस राहत कोष का उद्देश्य उन लोगों की चिकित्सा सहायता करना है जिनके पास अपने स्वास्थ्य संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। विधायक ने आशा जताई कि इस सहायता से लाभार्थियों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में प्रखण्ड अध्यक्ष विजय टोप्पो, ओरमांझी प्रखण्ड महिला अध्यक्ष अनीता देवी, अनगड़ा प्रखण्ड महिला अध्यक्ष सरिता देवी, रेशमा देवी, समीम अंसारी, दशरथ पहान, पंचु तिर्की, बबलू लकड़ा, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक, और अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।