महंत नरसिंहानंद के विवादित बयान पर भड़के काशिफ़ रज़ा, NSA के तहत मुकदमा दर्ज करनी की मांग की
आज दिनांक 05/10/2024 को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी यति नरसिंहानंद के द्वारा मुहम्मद साहब पर किए गए अभद्र एवं आपतीजनक टिप्पणी कर मुसलमानों के धार्मिक भावना को आहत करने तथा देश की सद्भावना बिगाड़ने का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि हाल ही में महंत नरसिंहानंद ने नबी पैगम्बर साहब का टिप्पणी करते हुए कहा कि दशहरा में रावण के जगह पर नबी पैगम्बर साहब का पुतला दहन किया जाना चाहिए, जिसका विरोध भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कर रही है।
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने कहा कि मुहम्मद साहब का नाम मसावात, भाईचारा, अमन, इंसाफ और प्यार के साथ जुड़ा है परंतु नरसिंहानंद नामक व्यक्ति ने नबी पैगम्बर साहब के ऊपर अभद्र टिपण्णी करके इस देश का सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है जिसकी भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी घोर निंदा करती है और NSA के तहत कारवाई की मांग करती है।
उन्होंने कहा कि इस पर झारखंड़ के झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन के नेता क्यों चुप है।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद मा० चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि भारत का संविधान सभी धर्मों को बराबर का सम्मान और प्रत्येक व्यक्ति को धार्मिक आजादी देता है, उन्होंने इसकी निंदा की है और उन्होंने भी इस व्यक्ति पर NSA के तहत कारवाई करने की मांग की है।
उन्होंने यह भी कहा कि आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी झारखंड़ प्रदेश कल दिनांक 06/10/2024 को झारखंड के तमाम जिलों में शाम के 5 बजे महंत नरसिंहानंद का पुतला दहन कर निकट थाना में FIR दर्ज और ज्ञापन पत्र सौंपकर कड़ा विरोध दर्ज जताया जताया जाए और Hate Speech के खिलाफ सख्त कानून बनाने की भी मांग की जाएगी।