All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

शाने हबीबी कॉन्फ्रेंस व दस्तारबंदी में कारी असफाक खान क़ो किया गया सम्मानित

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम):इस्लामी मरकज हिन्दपीडी राँची में शनिवार क़ो आयोजित शाने हबीबी कॉन्फ्रेंस व दस्तारबंदी प्रोग्राम मेंओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के ऊपर कुटे के रहने वाले अंजुमन कमेटी राजा नगर के पूर्व सदर नाजिर खान क़ा लकते जिक्र बेटा असफाक खान ने कारी की पढ़ाई मुकम्मल करने पर उनके सरो पर कारी क़ा पगड़ी बांधकर कारी के संद से नवाजा गया.अशफाक खान के कारी बनने पर पूर्व प्रमुख मुंतज़िर अहमद रजा ने कहा कि कुरान का कारी बनना बड़ा गर्व की बात है, वहीं उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को कुरान की तालीम जरूर दें, ताकि व दुनिया वआखिरत में कामयाब होसके, मुबारकबाद देने वालों में पंचायत समिति सदस्यअमीर हम्ज़ा अंसारी,मुखिया नाज़नीन परवीन नाजिर खान, सदर शेख सजाउद्दीन,सेक्रेटरी रेहान खान खजाँची शेख रिजवान,ईदुल खान,खालिक खान,गफ्फार खान मुमताज खान एजाज खान निसार खान नुरुल खान हकीम खान साबिर खान
फारुख खान पप्पू खान कलाम खान सरताज खान मुस्तफा खान जमील अख्तर साजिद हुसैन सहित क्षेत्र के लोगों खुशी जाहिर करते हुए फूल माला पहना कर मुबारकबाद दी।

Leave a Response