All India NewsJharkhand NewsRanchi Jharkhand NewsRanchi News

कमरुल हक रिज़वी ने मरीजों क़ो मच्छरदानी व फल बाँटे,गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे

Share the post

रातू(मोहसीनआलम):अलकमर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले रविवार क़ोअलकमर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमरुल हक रिज़वी के यौमे पैदाइश के उपलक्ष में माँ पार्वती हॉस्पिटल हाजी चौक रातू, आर्या हॉस्पिटल हाजी चौक रातू एवं रातू हेल्थ केयर हॉस्पिटल काठीटाँड़ रातू में लगभग 100 मरीजों के बीच मच्छरदानी एवं फल का वितरण किया।ट्रस्ट के अध्यक्ष कमरुल हक ने अपने जन्म दिन को जरूरतमंदों एवं ग़रीबों को उपहार देकर मनाया।

इस अवसर पर कमरुल हक ने बताया की लोगों क़ो चाहिए की अपने व रिश्तेदारों के जन्म दिन पर गरीबों की मदद निस्वार्थ करना चाहिए,वहीं उन्होंने कहाँ की जरूरतमंदों क़ो मदद क़र मन क़ो सुकून की अनुभूति होती है। वहीं मरीजों को फल एवं मच्छरदानी मिलने से गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे.गरीबों ने कहा कि क्षेत्र में समाजसेवी तो बहुत है लेकिन कमरुल हक जैसा नहीं,जो लोगों के हर सुख दुख में बड़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं.चाहे वह ठंड के मौसम में गर्म कपड़े वितरण करने, बरसात के समय में छाता वितरण करने, जरूरतमंद लोगों को अनाज वितरण करने,शादी विवाह में गरीब बच्चों की मदद करने में करते हैं.हॉस्पिटल के सभी मरीजों और डॉक्टर्स ने कमरुल हक के जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए लंबी उम्र की कामना की।

Leave a Response