कांटा टोली में डाॅ महुआ माजी के लिए कल्पना सोरेन ने की भव्य जनसभा
जनसभा की भीड़ देख लोगों को मुजीब कुरैशी के पुराने दौर ज्ञानरंजन के समय की मोरहाबादी मैदान की भीड़ याद आई
रांची। राज्यसभा सांसद सह रांची विधानसभा के भावी उम्मीदवार डॉ महुआ माजी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए रांची विधानसभा क्षेत्र के कांटा टोली सुल्तान कॉलोनी स्थित झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के नेतृत्व भव्य जनसभा का आयोजन किया गया । इस जनसभा के मुख्य अतिथि गांडेय विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन विशेष रूप से उपस्थित रही और जनसभा को संबोधित की। कल्पना सोरेन ने कहा कि पिछले करीब 40 सालों से भाजपा का कब्जा रांची विधानसभा के सीट पर है ।
करीब 28 सालों से सीपी सिंह लगातार विधायक हैं, तो इनसे पहले गुलशन लाल आसमानी और यशवंत सिन्हा भी भाजपा से विधायक रह चुके हैं, लेकिन रांची की राजधानी की खूबसूरती और इसका जो विकास होना चाहिए था वह अधूरा है। लेकिन जब 2019 के बाद जितना भी समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मिला तो उन्होंने पहला फ्लाईओवर निर्माण करके दिया, स्वास्थ चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल को सुपर स्पेशयलिटी बनाकर दिया है, मंइया सम्मान योजना से माताओं बहनों को स्वावलंबी बनाने का काम किया है और आगे भी करेंगे। साथ ही रोजगार, शिक्षा और पर भी हेमंत सोरेन काम कर रहे हैं ।
अगर आप रांची विधानसभा में बदलाव चाहते हैं, सुंदर रांची चाहते हैं, यातायात की समस्या से निजात चाहते हैं, जलाशयों को बचाना चाहते हैं हर युवा को रोजगार, बेहतर शिक्षा चाहते हैं तो डॉक्टर महुआ माजी को एक मौका दीजिए और इन्हें विधायक बनाइए। यहां पर जो जनसभा आयोजन किया गया और जिस तरह से भीड़ उमड़ पड़ी है इससे स्पष्ट होता है , कि मुजीब कुरैशी साहब इस बार महुआ माजी को विधायक बनाकर रहेंगे। रांची में यह मेरा पहला कार्यक्रम है और जो भीड़ जमा हुई है , महिलाएं, बुजुर्ग , युवा, की जो भीड़ है, जो उत्साह है इससे स्पष्ट हो रहा है कि हर कोई चाहता है कि झारखंड में मजबूती से हेमंत सोरेन की सरकार बने और राज्य का विकास हो सके।
वहीं भव्य भीड़ को देखकर कांटा टोली के हर कोई यह कहने लगा कि मुजीब कुरैशी जी ने अपने पुराने समय में जब अलग झारखंड निर्माण के लिए कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह राज्यसभा सांसद ज्ञान रंजन के समय में जिस तरह से मोरहाबादी मैदान में भीड़ जमा कराते थे, इसी तरह से कांटा टोली में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि यही पर मुजीब कुरैशी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्कूल का बुनियाद रखे थे। इस मौके पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, नौशाद खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम जावेद , गुलाम गौस ,हाजी सऊद आलम, फरहाद कुरैशी , फिरोज खान , शाबीर कुरैशी, इम्तियाज मुन्ना, मुस्तफा, आशिक कुरैशी, समीम कुरैशी, कांग्रेस के कुमारेश चक्रवर्ती , समाजसेवी घनश्याम दास , टिंकू राम , लाला राम,सुनिता देवी, फुलमनिया, संगीता टोप्पो, झामुमो नेता जितेंद्र गुप्ता,अजीत नायक, अकबर कुरैशी , हेमंत कश्यप, समाजसेवी सद्दाम कुरेशी , मोइज अख्तर ,शरीफ अंसारी ,दयानंद राम , औरंगजेब खान ,फिरोज, ,आदिल कुरेशी, मुमताज कुरैशी, वरिष्ट पत्रकार परवेज कुरैशी, अफरोज लड्डन , फिरोज कुरैशी, शद्दाम कुरैशी ,रमजान कुरैशी ,भोलू खान , बारीक कुरैशी, शबनम मुजीब , सना नाज़ , तरन्नुम, साली राना, सबियां, शबा, रेहना, शबनम, नुजहत , सोनी, फरीदा, सपना, रिता, छोटे, कमरान कुरैशी,दीपक मौजूद थे। मंच संचालन गुलाम जावेद ने किया। वहीं जनसभा को विभिन्न समाजसेवियों ने भी संबोधित किया जिसमें मुख्य रूप से मोइज अख्तर भोलू, शरीफ अंसारी ,रमजान कुरैशी, जितेंद्र गुप्ता,औरेंगजेब खान, आदि शामिल है।