Sunday, September 8, 2024
Jharkhand NewsRanchi Jharkhand

कल्पना मुर्मू सोरेन होंगी झारखण्ड अति प्रतीक्षित 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि

रांची: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के झारखण्ड के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि राँची के कड़रु में जामिआ बैंक्विट हॉल में आगामी 1 जुलाई दिन सोमवार समय पूर्वहन 10 बजें से होने वाले 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पूर्णरूप से चल रही है अत्यंत हर्षोल्लास के साथ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की अध्यक्षता में पुनः12वीं बार पासवा झारखण्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटर के जैक,सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधायक झारखंड,उद्घाटनकर्ता सैयद शमायल अहमद वही अतिथियों में डॉ अनिल कुमार महतो चेयरमैन जैक,दीपिका पांडे सिंह विधायक महगामा,अमित कुमार यादव विधायक बरकट्ठा, धनंजय किशोर रिटायर ऑफिसर एयर इंडिया,एम सायद पेट्रोन अडारे-शरिया,मों•असलम एक्स वार्ड कॉउन्सिलर के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के प्रदेश पदाधिकारी,राज्य के सभी जिला के अध्यक्ष,पदाधिकारी एवं सदस्य,विद्यालय संचालक, संचालिका,प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका एवं विशेषरूप अभिभावक और विद्यार्थी मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे!
वही प्रदेश उपाध्यक्ष,महासचिव, सचिव,सह-सचिव,कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ने कार्यक्रम से संबंधित कई जानकारियां दी राज्य में संचालित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसई जैक,आईसीएसई से संबंधित विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिनका अंक 70% या उससे भी अत्यधिक होगी! उन्होंने बताया कि इस समारोह शामिल होने के लिए राज्य में संचालित हो रहे सभी विद्यालय के प्राचार्य, अभिभावक एवं विद्यार्थी को आगामी 30 जून के पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाने की सूचना दे दी गई है जिसके लिए संगठन द्वारा व्हाट्सएप नंबर एवं ईमेल आईडी भी दिया गया है ताकि विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करने में सुविधा हो सके!
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ने विद्यालय के प्राचार्य एवं विद्यार्थियों से जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आग्रह किया उन्होंने यह भी बताया कि झारखण्ड में पिछले कई वर्षों से पासवा द्वारा राज्य के कई जिलों में हरिवंश ताना भगत इनडोर स्टेडियम खेलगांव राँची, कोडरमा,चतरा,हजारीबाग, जमशेदपुर,रामगढ़ में भी इस प्रकार का कार्यक्रम आहूत किया जा चुका है अब और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह प्रतिभा सम्मान समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा को निकालना एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही है!
संगठन के महासचिव ने बताया कि सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है जिसमें सैकड़ो विद्यार्थी ने मार्कशीट भेजकर अपना पंजीकरण व्हाट्सएप नम्बर 8709004058,9334434042,9934507175 एवं ई-मेल jharkhandpsawa@gmail.com toufiqhussain31@gmail.com
के माध्यम से करा चुके है और लगातार विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है उन्होंने यह भी बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून संध्या 5 बजे तक ही दी गई है और कार्यक्रम 1जुलाई सुबह 10बजें से शुरू जाएगी!

Leave a Response