Tuesday, October 8, 2024
Jharkhand News

ओरमांझी के नए अंचल अधिकारी उज्जवल सोरेन से झामुमो का प्रतिनिधि मंडल मिला, दी बधाई

जनता की समस्याओं को सूचीबद्ध तरिके से क निपटारा करना मेरा कर्तब्य हैं :उज्जवल सोरेन

ओरमांझी:ओरमांझी अंचल में नए अधिकारी उज्ज्वल सोरेन के पदभार संभालने के बाद मंगलवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल अंचल अधिकारी के कार्यालय प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर महतो के नेतृत्व में बधाई देने और औपचारिक मुलाक़ात करने पहुँची, प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त रूप से नए अंचल अधिकारी को फूलों का गुच्छा भेंट कर बधाई व शुभकामनायें दी और क्षेत्र के जनताओं की समस्याओं से अंचल अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा की आम जनता के जिनवीन कार्यों में कोई बाधा ना हो इस का भरपूर ख्याल रखा जाये, प्रखंड भर से आम जनता यहाँ अपनी समस्या का निपटारा की अपेक्षा लेकर पहुंचते हैं कोई यहाँ से निराश ना लोटे बस यहीं कोशिश हो।

इस कार्यालय में 15 से 20 किलोमीटर दूर से लोग अपना जमीन का समस्या लेकर आते हैं उन्हें बिना वजह के अंचल कार्यालय का बार बार जक़्कर ना काटना पड़े इसका विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें, क्षेत्र की जनता और झामुमो परिवार आपके सहयोग करने के लिये तैयार रहेगी, वहीं अंचल अधिकारी से अंचल में पेंडिंग कार्यों को निपटारा करने की बातें कहीं,अंचल अधिकारी ने लोगों की बातों को सुन कहा की सरकार ने जो हमें जवाबदेही दी हैं उस पर खरा उतरूँगा

समस्याओं को सूचिब्ध तरिके से ईमानदारी से निपटाना मेरा कर्तब्य हैं,जो भी समस्या होंगी उन समस्याओं को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निपटारा करेंगे, इस अवसर पर मुख्य रूप से जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल कुद्दूश अंसारी, जिला के संगठन सचिव साजिद कौशर, नरेश यादव,वरिष्ठ समाज सेवी सह झामुमो नेता जहुर अंसारी, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक मुंडा, पार्टी के वरिष्ठ नेता हारून अंसारी,दीपक मुंडा, मुमताज़ आलम, मकबूल अंसारी सहित अन्य झामुमो के कार्यकर्ता गण मौजूद थे l

Leave a Response