झारखंड स्वाभिमान का रक्तदान शिविर आयोजित, 24यूनिट रक्त संग्रहित
विशेष संवाददाता
रांची। गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्था “झारखंड स्वाभिमान” ने कुसई कोलोनी, डोरंडा स्थित प्रतिष्ठान रानीसंस के कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संस्था के सचिव अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरतमंदों और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल, रांची में थैलिसिमिया से पीड़ित मरीजों के के इलाज में सहयोग के लिए रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ रानीसंस के निदेशक व समाजसेवी रवि सिन्हा द्वारा किया गया।
इसके पूर्व श्री सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तत्पश्चात स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया और तिरंगे झंडे को सलामी दी।
मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान करने की अपील की। शिविर में कुल 24 रक्तदाताओं से रक्त संग्रहित किया गया।
झारखंड स्वाभिमान के सचिव अरुण श्रीवास्तव ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों के अलावा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।