झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा द्वारा राज्य कर्मियों के आवास भत्ता में बढ़ोत्तरी करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया
एक समान अवकाश तालिका में जल्द किया जाय सुधार : संयुक्त शिक्षक मोर्चा
रांची, 25 अप्रैल 2024,
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद एवं प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास के द्वारा वित्त विभाग के प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंप कर महंगाई भत्ता 50% की बढ़ोतरी होने के पश्चात नियमानुसार आवास भत्ता में बढ़ोतरी करने की मांग की गई. बताया गया कि नियम के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के लिए 10 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र के राज्य कर्मियों एवं शिक्षकों के लिए 20 प्रतिशत आवास भत्ता देय है। मोर्चा द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार के द्वारा यह नियम पूर्व से ही निर्गत है। उसको लागू करवाने हेतु कार्यालय में पत्र को हस्तगत कराया गया तथा वित्त विभाग के पदाधिकारी से गहन वार्ता के पश्चात उन्होंने कहा कि पत्र डिलिंग असिस्टेंट के माध्यम से फाइल को बढ़ाकर यथाशीघ्र अग्रेतर एवं समुचित कार्रवाई की जाएगी।
मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं विजय बहादुर सिंह के अगुवाई में झारखंड शिक्षा परियोजना के स्टेट क्वालिटी एजुकेशन डायरेक्टर, डॉ अभिनव कुमार से मिलकर जे० सी० ई० आर० टी० द्वारा जारी एक समान अवकाश तालिका पर राज्य हित में निर्णय लेने को कहा गया। संयुक्त शिक्षक मोर्चा द्वारा जारी एक समान अवकाश तालिका पर गहन विचार विमर्श किया गया। निदेशक, जे०सी०ई०आर०टी० एवं सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से पूर्व में हो चुकी वार्ता की भी जानकारी दी गई। उक्त तालिका में व्याप्त विसंगतियों के सुधार हेतु गहन चर्चा हुई। विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन दिया गया और कहा गया कि निदेशक, जे०सी०ई०आर०टी० के बेंगलुरु से 29 अप्रैल को रांची आने के पश्चात इस मामले का समाधान कर लिया जाएगा। डा० अभिनव कुमार ने कहा कि हमारे बीच हुई चर्चाओं की जानकारी जे० सी० ई० आर० टी०, निदेशक को देकर यथाशीघ्र एक समान अवकाश तालिका में व्याप्त विसंगतियों को दूर कर लिया जाएगा।