All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड पुलिस एसोसिएशन की ओर से दावत इफ्तार का आयोजन

Share the post

रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने गुरुवार को दावत इफ्तार का आयोजन किया। जिसमें मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, डीआइजी कार्मिक नौशाद आलम, एन आर एच एम डायरेक्टर आइएएस अबु इमरान, एसपी एसीबी आईपीएस सादिक रिज़वी, एसपी एसीबी आईपीएस आरिफ इकराम, डीएसपी परवेज, डॉक्टर असलम परवेज, जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, रहमान, मुहम्मद अरमान, मुहम्मद शमशाद, मुहम्मद कमाल, जकी इमाम व श्रीकांत शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। इफ्तार पार्टी में देश और राज्य की तरक्की खुशहाली, अमन व सलामती की दुआएं मांगी गई।

उनके अलावा आसिफ इकबाल, निज़ाम, मुहम्मद फ़िरोज़ अहमद, औरंगजेब समेत शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मुर्मू ,उपाध्यक्ष महताब आलम, महासचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष रोहित रजक, संयुक्त सचिव संतोष कुमार महतो, कोषाध्यक्ष फिरोज आलम एवं संयुक्त सचिव नौशाद आलम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Response