All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड माइनॉरिटी एडवोकेट एसोसिएशन रांची कांके लीगल सेल का गठन

Share the post

आज दिनांक 12/5/2025 को झारखंड माइनॉरिटी एडवोकेट एसोसिएशन रांची का कांके लीगल सेल का उद्घाटन कांके हुशीर कारगिल चौंक में जनाब अशरफ अंसारी साहब रिटायर्ड सीबीआई जज ने किया जिसकी सदारत डॉक्टर अलीमुल्ला साहब ने किया इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुमताज अहमद खान एडवोकेट झारखंड माइनॉरिटी एडवोकेट एसोसिएशन रांची के सदर मौजूद थे l प्रोग्राम में सीनियर एडवोकेट हुमायूं रशीद साहब, एडवोकेट हफीजुद्दीन अंसारी साहब मेहमान के तौर पर शामिल हुए आज के इस प्रोग्राम में एडवोकेट आलम साहब को इंचार्ज बनाया गयl कांके लीगल सेल का कन्वीनर अब्दुल रऊफ साहब को बनाया गया साथ ही साथ वाइस प्रेसिडेंट सुल्तान खान, ज्वाइंट सेक्रेटरी गुफरान साहब, परवेज़ साहब, एडवोकेट और इसके इलावे एडवोकेट सरफराज खान, एडवोकेट नदीमुद्दीन खान एडवोकेट शाहिद साहब नसर इमाम , मेहर ईमाम सुरैया जबीं एवं अन्य अधिवक्ता, वाजिद साहब सैयाकुर रहमान , जमील अख्तर फरहान , मो वसीम, तय्यब आलम , तैयब अंसारी शामिल होवे है इसमें पांच अलीम को भी रखा गया जिसमें मुफ्ती साहब वसीम, हाफिज सोहराब, हाफिज जफर साहब, सऊद साहब, नूर आलम मेंबर अंजुमन इस्लामिया, मिन्हाज , इम्तियाज साहब , अंजुमन कांके सदर अब्दुर रहमान के इसके अलावा कांके क्षेत्र के सभी सदर एवं सेक्रेटरी एवं जिम्मेदार हजरत भी शामिल हुए, कांके लीगल सेल में अब तमाम इलाके के फ्री लीगल सपोर्ट दिया जाएगा जिसका कोई भी खर्च नहीं लिया जाएगा, जिसका फायदा कांके के अलावा तमाम सुदूर इलाके के माइनॉरिटी को मिलेगी

Leave a Response