Monday, September 9, 2024
Blog

झारखंड स्वास्थ्य मिशन,अमन यूथ सोसाइटी, वार्ड पार्षद नाजिया असलम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

दिनांक 17/02/24 दिन शनिवार को झारखंड स्वास्थ्य मिशन,रांची एवं अमन यूथ सोसाइटी तथा वार्ड पार्षद नाजिया असलम के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अमन यूथ कम्युनिटी हॉल, मोजाहिद नगर, हिंदपीढ़ी वार्ड न0 22 में किया गया। इस जांच शिविर में 150 लोगो का नि:शुल्क चर्म एवम सौंदर्य रोग से संबंधित सभी रोगो का जांच किया गया। इस मिशन का लक्ष्य है कि शहर से लेकर गांव तक सभी जगहों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाए। ताकि कोई भी इस स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन, रांची के अध्यक्ष संतोष सोनी का योगदान रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नया टोली चौक,बोदरा लाईन,कांटाटोली स्थित तेजस स्कीन एंड चिल्ड्रेन क्लीनिक के डायरेक्टर डा0 स्वेता,नरेंद्र महतो,एवम वार्ड न0 22 के निर्वतमान पार्षद नाजिया असलम,अमन यूथ सोसाइटी के डायरेक्टर मो0 शकील राही, अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक सह पूर्व पार्षद मो0 असलम,सचिव नदीम इक़बाल,0 एवं सोसाइटी के सक्रिय सदस्य इरफान आलम,0आरजू आलम,0 मो०एहसान,0मो०अरसद कल्लू,0अफरोज खान,0अब्दुल बारी, विलियम टोप्पो, मो0 इरशाद का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Response