कल होगा झारखंड सरकार का गठन:चंपई सोरेन
रांची: झारखंड के लिए एक अच्छी खबर है कि महागठबंधन के नेता चंपई सोरेन ने आज गवर्नर हाउस जाकर गवर्नर से मुलाकात की। और सरकार बनाने का दावा पेश किया। चंपई सोरेन ने गवर्नर से कहा की एक दिन पहले ही 47 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिए हैं। ताकि काम आगे बढ़ सके। राज्य बिना सरकार की चल रही है, ऐसे में जल्द से जल्द सरकार बनाने का न्योता हमे दिया जाए। चंपई सोरेन ने बाहर निकल कर पत्रकारों से कहा कि कल यानी शुक्रवार को राज भवन जाकर शपथ लेंगे और सरकार का गठन कर लेंगे। हालांकि अभी भी स्तिथि पूरी साफ नहीं है। राजभवन के तरफ से सरकार बनाने के लिए अब तक को लेटर जारी नही किया गया है। वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार बनाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। हम लोगों के पास संख्या बल से ज्यादा विधायक है इसलिए हम लोग कल सरकार का गठन कर लेंगे।गवर्नर से मिलने वालो में चंपई सोरेन, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंह और प्रदीप यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की।