नूर वाला आया है नूर ले कर आया है से गूंज उठा झारखंड
संवाददाता
नूर वाला आया है, नूर लेकर आया, सारे आलम में ये देखो कैसा नूर छाया.. के नारे से सोमवार को पूरा झारखंड गूंजता रहा। भारी बारिश के बावजूद पैगंबर मोहम्मद के यौम-ए-पैदाइश के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन किया गया।इस जुलूस में रसूल के दीवानों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लियाइस मौके पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि आज ही के दिन इंसानियत का पैगाम पूरे विश्व को पहुंचाने पैगम्बर मोहम्मद(स.अ) इस दुनिया में तशरीफ लाए। उन्होंने कहा कि मोहम्मद(स.अ) ने पूरी दुनिया को प्रेम, सछ्वाव और भाईचारे की तालीम दी। उनका जीवन सभी लोगों के लिए अनुकरणीय मिसाल है।
श्री खान ने कहा कि नबी ने सामाजिक कुरितियां और आपसी नफरत से इंसानी समाज को मुक्ति दिलाई।मोहम्मद(स.अ) तमाम जहानों के लिए रहमत बन कर आये हैं। वहीं ईद मिलादुन्न्बी की पूर्व संध्या पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। जश्न ए ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्साें से आए उलेमा एक कराम व शायर ए करामाें ने एक से बढकर नबी के शान में कलाम पेश किए। कार्यक्रम में ने एक से बढ़ कर एक नात ए पाक पेश करके लाेगाें काे झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत कुरान ए पाक के तिलावत के साथ किया गया।