Jharkhand News

आधुनिक शिक्षा का केंद्र जामिया रोकैय्या लिलबनात

Share the post

इस जामिया में उर्दू के साथ अंग्रेजी, साइंस की भी पढ़ाई

रांची: रांची जिला के पिठोरिया क्षेत्र में भी एक मदरसा है जहां छात्राओं के बीच उर्दू, अरबी, के अलावा हिंदी, इंग्लिश ,साइंस की शिक्षा दी जा रही है। बच्चियों को अंग्रेजी बोलना भी सिखाया जा रहा है। उक्त बातें जामिया रोकैय्या लिलबनात के निदेशक कारी हक्कानी और प्रिंसिपल कारी रमजान ने कहीं। वह पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की मदरसा जामिया रोकैय्या लिलबनात पिठोरिया रांची में स्थित है जो रांची से 18 किलोमीटर दूर है। यह मदरसा सिर्फ लड़कियों के लिए है, जहां लड़कियों को इस्लामी शिक्षा दी जा रहा है। इसकी स्थापना 2017 को की गई थी। आज के समय में 60 बच्चीयां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं। हिफ्ज विभाग के साथ चहारूम तक की पढ़ाई होती है। कारी हक्कानी और कारी रमजान ने बताया कि आसपास में इस तरह की मदरसा की कमी को देखते हुए बच्चियों की जरूरत को महसूस करते हुए इस मदरसा की बुनियाद रखी गई।इस मदरसा में सऊद आलम, तफज्जुल अंसारी, कलीम अंसारी, नईम, मुजीबुर रहमान समेत कई लोगों का ताऊन रहा है और इनकी सरपरस्ती है।

Leave a Response