जामिया अरबिया मदी नतुल उलूम कस्बा टांगर चान्हो में, एक और तालिबे इल्म ने कुरआन पूरा किया


चान्हो, जामिया अरबिया मदी नतुल उलूम कस्बा टांगर चान्हो में, एक और तालिबे इल्म ने कुरआन पूरा किया यानी बना हाफिज ,परिवारों में खुशियों की लहर मां बाप नाना नानी खाला खालु भाई बहन फूफी की आंखों में छलका खुशियों के आंसू , अबू रेहान को मौलाना मोहम्मद रफीक आलम हाफिज अब्दुल अजीज हाफिज तजम्मुल हुसैन और मदरसा के पूरे स्टाफ और बाहर से आए हुए तमाम मेहमानों ने मिलकर सर पर पगड़ी बांधे , मौके पर जमीयत उलेमा हिंद चान्हो ब्लॉक के जिम्मेदारों ने सर पर टोपी सोल और माला पहनाकर बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए अपनी खुशियों का इजहार किया

, जुल्फिकार अली शकील अनवर नूर मोहम्मद फिरोज अंसारी सदर आशिक अंसारी मौलाना मोती उल हक मौलाना फुरकान हाफिज शमशाद हाफिज शाहबाज आसिफ अंसारी ताहिर अंसारी सज्जाद अंसारी अबुल कलाम अंसारी नईमुद्दीन अंसारी असलम अंसारी और मदरसे के छात्र-छात्राएं और इलाके के बहुत से जिम्मेदार मौजूद रहे, यह जानकारी मौलाना अबुल कलाम आजाद जामिया अरबिया मदी नतुल उलूम कस्बा टांगर चान्हो रांची झारखंड के हवाले से








