केदल में जलसा सीरत उन नबी स. का किया गया आयोजन
तालीमी इनामी मुकाबले में मकतब के बच्चों ने तकरीर नात केरत व मोकालमा हिस्सा लेकर मारी बाजी
ओरमांझी(मोहसीनआलम):केदल गांव में मंगलवार को अंजुमन इस्लामिया कमेटी केदल के बैनर तले जलसा सीरत उन नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का आयोजन किया गया,जिसमें मेहमान-ए-खुसूसी के तौर पर हजरत मौलाना अकरम साहब कासमी और शायरे इस्लाम मुमताज़ आतिफ़ शामिल हुए।जलसा से पूर्व मकतब के बच्चोँ का तालीमी इनामी मुकाबले का आयोजन किया गया।जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तरह तरह के इस्लामिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का दिल जीत लिया। बच्चों के बीच नात पाक, इस्लामिक सवाल जवाब,तक़रीर,तिलावत-ए-कुरआन और मोकालमा जैसे इनामी मुकाबला किया गया। शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया. बच्चों की प्रस्तुति देख आयोजक व ग्रामीण ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में निखार आता है। जलसा सीरत उन नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम में मेहमान-ए- खुसूसी हजरत मौलाना अकरम साहब कासमी ने मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के सीरत को बयान करते हुए कहा कि हजरत मोहम्मद स.पूरी दुनिया वालों के लिए रहमतुल आलमीन बना कर भेजे गए थे, लोगों की कामयाबी कुरान और हदीस के मुताबिक जिंदगी गुजारने से ही होगी,वहीं शायर ए इस्लाम मुमताज आतिफ ने अपने सुरीली आवाज से नात पाक पढ़ कर लोगों क़ो खुश कर दिया,जलसा कि समाप्ति पर सभी लोगों ने देश कि अमन चैन व खुशहाली कि दुआ मांगी, मौके पर मुख्य रूप से मौलाना आफताब आलम कासमी,हाफिज तौफीक,हाफिज वारिस,हाफिज इस्लाम और मेसरा ओपी के एस आई जुल्फेकार सदर रुस्तम अंसारी सेक्टरी समीम आलम, महमूद अंसारी,मास्टर फिरोजअंसारी,जेएमएम नेता मोइन अंसारी,निजाम नाज,आजाद अंसारी,ऐनुल हक अंसारी,गफूर आलम, मुख्तार अंसारी तनवीरअंसारी,समाउद्दीनअंसारी सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।