रोशपा टावर में जे प्लस डेंटल केयर का उद्घाटन
रांची: जे प्लस डेंटल केयर फॉर योर स्माइल, फोर्थ फ्लोर रोश्पा टावर, मेन रोड रांची में शहर के परसिद्ध डॉक्टर मजीद आलम, झारखंड अस्पताल के निदेशक डॉक्टर जियाउल होदा और डेंटल सर्जन डॉ सैयद आदिल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मौके पर बोलते हुए डॉक्टर मजीद आलम ने कहा कि यह बेहतर तकनीक के साथ दांत का इलाज होता है। यह जानकर खुशी हो रही है कि मैं डॉक्टर सैयद आदिल और डॉक्टर अदला खातून को बधाई देता हूं। झारखंड हॉस्पिटल के डॉक्टर जियाउल होदा ने कहा कि की डेंटल केयर हॉस्पिटल के खुल जाने के बाद रांची और झारखंड के मरीजों को फायदा मिलेगा। जहां सारी आधुनिक सुविधाओं के साथ दांतों का इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
मौके पर बोलते हुए संचालक डॉक्टर सैयद आदिल सीनियर डायरेक्टर सर्जन ने कहा कि मरीज को जनरल ओपीडी सर्जरी और अब मरीजों को डिजिटल स्कैन के द्वारा फोटो लेकर दांत बनाकर उन्हें लगाने की भी सुविधा उपलब्ध होगी । यहां कम से कम खर्च के साथ इलाज की सुविधा है। उन्होंने कहा कि मेरी एक क्लिनिक रांची के इटकी, दूसरा दिल्ली और तीसरा रांची के रोश्पा टावर में क्लीनिक है। यह क्लीनिक सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहेगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सचिव आबिद अली, अदला खातून समेत कई लोग मौजूद थे।