Jharkhand News

आपसी नफरत छोड़ समाज देश की तरक्की सोचना हर भारतीय की जिम्मेदारी: मौलाना मिर्जा यासूब अब्बास

Share the post

रांची: आपसी नफरत को छोड़कर समाज की तरक्की के लिए सोचना और देश को विकासित करना हर भारतीय की जिम्मेदारी है। उक्त बातें ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी हजरत मौलाना मिर्जा यासूब अब्बास ने कहीं। वह रविवार 29 सितंबर 2024 को मस्जिद जाफरिया में आयोजित स्वर्गीय पत्रकार सैयद आमिर हुसैन रिजवी(रिजवी साहब) की पहली बरसी अवसर पर जिक्र आले रसूल को संबोधित कर रहे थे।

मौलाना ने कहा के नफरत से समाज, देश और मुल्क कमजोर होता है। मोहब्बत से खानदान, समाज और देश तरक्की करता है। पैगंबर इस्लाम ने अपनी पूरी जिंदगी इस्लाम को फैलाने में यही पैगाम दिया के इस्लाम मोहब्बतो का गुलदस्ता है। और इस गुलदस्ता की हिफाजत करना हर सच्चे इंसान की जिम्मेदारी है। ईश्वर अल्लाह हमारे और आपके सजदे का मोहताज नहीं। हम सजदा न भी करे तो वो ईश्वर अल्लाह है।

आज जरूरत है सिर्फ अपने अखलाक और किरदार को सही करने का। मुसलमान वह है जिसका किरदार अच्छा है। जिसका अखलाक अच्छा है, जो सच बोलता है। उससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचता। हम सब यह सोच ले कि हमारी जात से किसी को नुकसान न पहुंचे तो यह समाज यह देश खूबसूरत बन जाएगा। आज जरूरत है कि हम सब एक सच्चे और नेक इंसान बनकर जिए। कार्यक्रम का संचालन हजरत मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने किया।

पहली बार झारखंड पहुंचने पर अंजुमन जफरिया और मौलाना सैयद तजीबुल हसन रिजवी ने पुरजोर स्वागत किया। उन्हें शाल और फूलों का गुलदस्ता देकर झारखंड में इस्तकबाल किया। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने वक्फ बिल पर कहा कि शिया पर्सनल लॉ बोर्ड इस बिल के खिलाफ है। सोज खानी सैयद अता इमाम रिजवी ने की। हसनैन रजा, आमोद अब्बास, हैदर चांद, कासिम अली, कमर अहमद, सैयद निहाल हुसैन सरियावी ने कलाम पेश किया। रिजवी साहब की बरसी पर आए हुए तमाम लोगो का स्वागत उनके घर वालों ने किया।

इस मौके पर झारखंड वक्फ बोर्ड के सदस्य हजरत मौलाना सैयद तहजीब उल हसन रिजवी इमाम खतीब मस्जिद जाफरिया, एस एम खुर्शीद, एस एम जसीम, नदीम रजा, मौलाना बाकर दानिश, इकबाल फातिमा, अली हसन फातमी, डॉक्टर मुबारक अब्बास, सोहेल सईद, अशरफ हुसैन रिजवी, जीशान हैदर, सैयद फराज अब्बास, सैयद शाहरुख हसन रिजवी, ताहिर आबिदी, फराज अहमद समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Leave a Response