Ranchi News

अल हेरा पब्लिक स्कूल डोरंडा में भारत की आजदी का जशन बड़े धूमधाम से मनाया गया

Share the post

 

अल हेरा पब्लिक स्कूल डोरंडा में भारत की आजदी का जशन बड़े धूमधाम से मनाया गया स्कूल के  निदेशक सह सेण्ट्रल मोहर्रम कमिटी रांची के महा सचिव अकिलुर्रहमान ने सुबह 10 बजे झण्डा फहराया इस अवसर पर स्कूल की प्रचार्या नौशाद परवीन ने आजादी के लिए कुर्बान होने वालो के प्रति अपने उद्गार वयक्त करते हुए तालीम के महत्व पर प्रकाश डाला 
 स्कूल के छात्र,छत्राओं के द्वरा कई रँगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर एम हसनैन, मुख्तार खान लालू, अब्दुल वाहिद खान, बुशरा परवीन,राबिया परवीन,नाजिया परवीन ,जीनत रवीन, अनवरी खातून ,मिस शीबा, मिस,राबिया ,सबा तबसुम,नुबा आफरीन,रूमाना परवीन,मिस खुशबू सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Response