HomeJharkhand Newsभारतीय नौसेना ने आजादी का अमृत महोत्सव जश्न के तहत टीवीएस मोटर कंपनी के साथ की साझेदारी
भारतीय नौसेना ने आजादी का अमृत महोत्सव जश्न के तहत टीवीएस मोटर कंपनी के साथ की साझेदारी
रांची/ 27 जून, 2023 भारतीय नौसेना ने आजादी का अमृत महोत्सव जश्न को जारी रखते हुए उच्च मागों वाली भूमि लद्दाख में मोटरसाइकल अभियान की शुरूआत के लिए प्रतिष्ठित दोपहिया एवं तिपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी के साथ साझेदारी की है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतन्त्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में टीवीएस अपाचे मोटरसाइकलों पर 28 दिनों तक चलने वाले इस अभियान को आज नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।0भारतीय नौसेना की मोटर बाइक टीम के इस अभियान को नई दिल्ली के नेशनल चार मैमोरियल सेनेवल स्टाफ के वाइस चीफ वाइस एडमिरल एसजे सिंह ने रवाना किया. इस अवसर टीवीएस मोटर कंपनी के हैद-बिजनेस प्रीमियम श्री विमल सुंबली भी मौजूद थे। इस यात्रा के दौरान 34 से अधिक अधिकारी टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वीं और टीवीएस अपाचे आरआर 310 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चण्डीगढ़ जम्मू, श्रीनगर, करगिल और नबरा होते हुए लेह पहुचेंगे। यह राईड लगभग 5000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 12 जुलाई 2023 को नेशनल चार मैमोरियल पर समाप्त होगी। टीवीएस अपाचे सीरीज ने प्रीमियम मोटरसाइक्लिंग संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, यह मोटरसाइकल प्रेमियों के बीच लोकप्रिय ब्राण्ड बन चुका है। 150-250 सीसी सेगमेन्ट में तेजी से विकसित होते ब्राण्ड के रूप में टीवीएस अपाचे 60 से अधिक देशों में 5 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं की सशक्त कम्युनिटी का जश्न मनाती है। इस अवसर पर श्री विमल सुबली है बिजनेस प्रीमियम टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, आजादी का अमृत महोत्सव जश्न के तहत भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। टीवीएस मोटर कंपनी हमेशा से इनोवेशन एवं एडवेंचर की सीमाओं को पार करने के लिए प्रयासरत रही है और भारतीय नौसेना के साथ यह साझेदारी हमारे इसी दृष्टिकोण के अनुरूप है। यह साझेदारी उत्कृष्टता की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमने इस रोमांचक राईड के लिए- भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी की है, जो मुश्किल एवं चुनौती भरे रास्तों में टीवीएस अपने मोटरसाइकलों की जबरदस्त क्षमता को दर्शाएगी। यह अभियान साहस, दृढ़ता और उत्कृष्टता के हमारे मूल्यों की अभिव्यक्ति करता है। इस असाधारण रोमांचक राईड को लेकर हम बेहद उत्सुक हैं और अधिकारियों को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
इस अवसर पर पाईस एडमिरल एसजे सिंह, एवीएसएम एनएम, वाईस चीफ, नेवल स्टाफ ने कहा, नौसेना हमेशा से रोमांचक गतिविधियों को बढावा देती रही है क्योंकि इस तरह की गतिविधया न सिर्फ सैन्य कर्मियों को उचे लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करती है बल्कि उनमें टीम भावना और भाईचारे को भी मजबूत बनाती है जो समुद्र में उनके परफोर्मेन्स के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने इस अभियान के लिए राइडरों को बधाई दी, जो मौसेना के बारे में जागरुकता बढ़ाने में मदद करेगा, जो हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है। हम टीवीएस अपाचे मोटरसाइकलों पर सुरक्षित एवं यादगार राईड के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

You Might Also Like
आलिम-फाजिल की मान्यता बीए-एमए के समकक्ष करने की मांग को लेकर CM से मिलीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री दीपिका पांडे
रांची : राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने आज झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत...
مدرسہ غوثیہ میں تعلیمی بیداری کانفرنس وجشن دستاربندی بحسن وخوبی اختتام پذیر
رانچی(محمد شہبازا حمد) ریاست جھارکھنڈ کی عظیم دینی درسگاہ مدرسہ غوثیہ گڑھا ٹولی ، غوث نگر ،رانچی میں اجلاس بنام"تعلیمی...
सिविल कोर्ट, रांची में एपीसीआर ने मिसाइल मैन और भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने एक बार कहा था, 'सपने सच होने से पहले आपको सपने देखने होंगे।' यह बात...
مولانا شریف احسن مظہری کے بیٹے کی شادی سماج کے لئے بنا مثال, نہ جہیز، نہ سامان، بس نکاح
رانچی: آج کے فیشن کے دور میں جہاں ہر کوئی فیشن اور دکھاوے کے پیچھے بھاگتا نظر آتا ہے۔ شادی...