Tuesday, October 8, 2024
Blog

इंडिया इंटरनेशनल ग्रांड ट्रेड फेयर 24 अगस्त से 8 सितंबर तक मोरहाबादी मे

रांची : रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में क्राफ्ट्स इंडिया एक्सहीबीट्स शो,सी सी जी मार्केटिंग और भारत चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वधान में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन मोरहाबादी मैदान मे 24 अगस्त से 8 सितम्बर तक किया जा रहा हैं। यह ट्रेड फेयर प्रतिदिन 12 बजे से रात्री 9 बजे तक चलेगा। इस ट्रेड फेयर में कुल 250 स्टाल लगें हैं। और यह करीब आठ अलग अलग वातानुकूलित पवेलियन में हैं। इस ट्रेड फेयर में सात से भी अधिक इंटरनेशनल स्टॉल लगाए गए हैं जैसे अफ़ग़ानिस्तान और ईरान के द्वारा ड्राइ फ्रूट का स्टॉल, बांग्लादेश का जामदानी साड़ी एवं ड्रेस मटेरियल, मलेशिया के द्वारा फाउंटेन, थायलैंड का कुर्ती का स्टॉल, दुबई का पर्फ्यूम और चॉक्लेट लगाया गया है। और साथ ही साथ 28 राज्यों के द्वारा स्टाल लगाए गए हैं.रांचीवासी एक ही छत के नीचे खरीदने के मौके मिलेंगे । और साथ ही खाने पीने की फूड स्टाल की व्यवस्था भी एक अलग से पवेलियन मे की गयी हैं।इस ट्रेड फेयर का मुख्य उद्देश्य लघु उद्दोगो और कुटीर उद्दोगो जैसे बड़े उद्दोग के साथ साथ हर प्रकार के उद्दोगों को संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयतनशील हैं।


यह सारी जानकारी क्राफ्ट्स इंडिया एक्सहीबीट्स शो के निदेशक संजीव कुमार गोडाकिया, रोहित चौरसिया, संयोजक कृष्णा साव, सी सी जी मार्केटिंग के चन्दन चैटर्जी, अरिंदम चटर्जी, राजीव घोष और भारत चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मेम्बर्स के द्वारा संयुक्त रूप से दी गयी ।

Leave a Response