All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

इस्लामी मरकज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Share the post

घर-घर में शिक्षा का दीप जलाएं – मो.इसलाम।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दपीढ़ी रांची स्थित इस्लामी मरकज में बहुत धूमधाम से इस्लामी मरकज के महासचिव सह सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम ने झंडोत्तोलन किया। राष्ट्रीय गान के बाद इस्लामी मरकज के छात्रों द्वारा अल्लामा इक़बाल के द्वारा लिखे गए कौमी तराना – सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा ,से लोग मंत्र- मुग्ध हो गए।मरकज के बच्चों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए इस्लामी मरकज के महासचिव सह सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो.इसलाम ने कहा कि हमारे आजादी का जश्न मनाने के पीछे हमारे मुल्क के सभी धर्म के लोगों की कुर्बानी व शहादत शामिल हैं ।

उन्होंने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के वीरता को भी गिनाया। अपने सम्बोधन में मो. इसलाम ने शिक्षा पर बल देते हुए घर – घर में शिक्षा का दीप जलाने का आह्वान किया। इस्लामी मरकज के प्रिंसिपल मुफ्ती जमील अहमद ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए जंगे आजादी में शहीद हुए वीरों के इतिहास को बताया। उन्होंने आगे कहा कि समाज व देश की उन्नति के लिए शिक्षा जरूरी है। मरकज के छात्रों सहित उलेमाओं ने भी लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुफ्ती मो. जमील, मौलाना नेजामुद्दीन,कारी अय्यूब, मौलाना शमशाद आलम,मो.कलीमुद्दीन रिजवी,मुफ्ती आकिब जावेद,कारी मो.तालिब रजा,हाफिज मो.शौकत अली, मौलाना साकिब रजा,मास्टर मो.कलाम जावेद,मो.जुल्फेकार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
मो. इसलाम – महासचिव
इस्लामी मरकज, हिन्दपीढ़ी रांची।
मोब.- 7903259771

Leave a Response