Ranchi News

नेशनल विंडोज का शुभारंभ, मॉडर्न खिड़कियां, दरवाजे व अन्य सामग्री लगा कर घरों को दें आकर्षक लुक: जावेद अकरम

Share the post

 

रांची। राजधानी के पुन्दाग रोड स्थित आलम चौक के समीप नेशनल विंडोज प्रतिष्ठान का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस अवसर पर नेशनल विंडोज के व्यवस्थापक जावेद अकरम,तौफीक एराकी और वकार आलम ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि इस प्रतिष्ठान में स्लाइडिंग एवं यूपीवीसी विंडोज, स्लाइडिंग डोर, बाथरूम डोर, बालकोनी ग्लास रेलिंग, यूपीवीसी रेलिंग सहित अन्य सामग्रियां उपलब्ध होंगी।
 संचालक/साझेदारों ने बताया कि स्लाइडिंग विंडो व खिड़कियां इको फ्रेंडली हैं। साथ ही फायर प्रूफ, साउंड प्रूफ और वाटरप्रूफ भी हैं। घरों को आकर्षक लुक देने के लिए नेशनल विंडोज में अत्याधुनिक व आकर्षक स्लाइडिंग डोर एवं विंडो सहित अन्य सामग्री किफायती दर पर उपलब्ध कराए गए हैं। प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक ने बताया कि मध्यमवर्गीय श्रेणी के ग्राहकों के लिए भी उचित दर पर डोर व विंडोज सहित अन्य सामग्रियां उपलब्ध है। उक्त सभी विंडो और डोर भारत में निर्मित है एवं पूर्ण रूप से स्वदेशी हैं। ग्राहकों को अपने घरों को आकर्षक साज-सज्जा युक्त बनाने के लिए उनके निर्देशानुसार विशेष रूप से प्रशिक्षित कारीगर द्वारा विंडोज व डोर आदि सेट करने की सुविधा उपलब्ध है। इस अवसर पर अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Response