Sunday, September 8, 2024
Ranchi News

आज के हालात में मुसलमानो को शिक्षा की सख्त जरूरत: मंत्री हफीजुल हसन

जलसा संगे बुनियाद मस्जिद ए यासीन का आयोजन

जो अल्लाह के लिए घर बनाता है अल्लाह उसके लिए जन्नत में घर बनाता है: मुफ्ती अनवर कासमी

रांची: जलसा ए संग बुनियाद मस्जिद ए यासीन, मस्जिद कमेटी व नौजवान ए इस्लाम के द्वारा परवेज़ कॉलोनी खिजूर टोला, बिशुनपुर और अंजुमन इस्लामिया खिजूर टोला के द्वारा परवेज़ कॉलोनी में आयोजित किया गया। संग ए बुनियाद में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, काजी ए शरियत अनवर कासमी, अब्दुल्लाह अज़हर कासमी, मुफ्ती मोहम्मद जाहिद कासमी, शफीक अनवर मुख्य रूप से मौजूद थे। काजी ए शरीयत मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि यह इजलास नई मस्जिद ए यासीन की तामीर के लिए हुआ है। यहां इस मस्जिद ए यासीन की तामीर में लोगों के मोहब्बत उमड पड़ी है। लोगों ने अपने हैसियत के हिसाब से मस्जिद की तामीर में खुलकर साथ दिया है । पहली ईट 51000 बबलू खान, काजी इमरान ने दूसरी ईट 40000 ,तीसरी ईट नासिर खान ने 3000, इस तरह से चौथी 25000 , पांचवी 15000 में लोगों ने लेकर मस्जिद की तामीर में मदद की । इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि मुसलमान के लिए यह समय इम्तिहान का वक्त है। पहले अपने बच्चे को दीनी तालीम दे। अरबी पढ़े फिर दुनिया की पढ़ाई करे। आयोग के अध्यक्ष हयातुल्लाह खान ने कहा कि मस्जिद की तामीर से आसपास के इलाकों में दीनी समझ आएगी। मस्जिद के साथ यहां शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

मस्जिदे यासीन के अध्यक्ष सिराज आलम ने कहा कि इस मस्जिद में आने वाले समय में पढ़ाई ,खेलकूद और स्वास्थ्य पर भी काम किया जाएगा। इस मौके पर मस्जिद ए यासीन के अध्यक्ष मास्टर सिराज आलम, सचिव आतिफ हसन , नायब सदर शैख अरमान ,सह सचिव नौशाद आलम ,कोषाध्यक्ष नासिर खान और बबलू खान, मस्जिद कमेटी के सदस्य मुख्तार आलम ,सुफियान आलम, अब्दुल खालिक, हाफिज सनाउल्लाह, नियाज अहमद, आफताब आलम, साकिब अहमद, परवेज इमाम खान मोतावली, खीजूर टोला अंजुमन इस्लामिया सदर जावेद इकबाल, अंजुमन इस्लामिया खीजूर टोला सचिव मोहम्मद मुमताज समेत मस्जिदे यासीन कमिटी और परवेज़ कॉलोनी के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Response